Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में रहने वाले बिहार की युवती का शव मकान में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती अपने एक परिचित के साथ लिव इन में रह रही थी। लेकिन उन्होंने मकान मालिक से यह बात छिपाई और दोनो ने एक दूसरे को चचेरे भाई और बहन बताया। युवक मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार मूलरूप से बिहार की रहने वाली अवनी (21) सेक्टर गामा-1 में स्थित एक मकान में किराए पर रहती थी। मकान में उसके साथ आशीष रंजन भी रहता था। अवनी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जबकि आशीश रंजन खुद को छात्र बताता था। पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम मकान मालिक अवनीश ने सूचना दी कि उनके मकान में बदबू आ रही है। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के ऊपरी फ्लोर पर बने कमरे को खोलकर देखा। कमरे के अन्दर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। कमरे में एक बोरे में युवती की लाश बंद थी जिससे बदबू आ रही थी। बोरा खोलने पर शव की शिनाख्त अवनी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव एक दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। वहीं आशीश रंजन फरार है। प्रथम दृश्टया पुलिस को शक है कि आशीष रंजन ने ही घटना को अंजाम दिया है।