ग्रेटर नोएडा जोन

सूरजपुर पुलिस ने अमिताभ बच्‍चन को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Surajpur police arrested Amitabh Bachchan and sent him to jail, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : सूरजपुर पुलिस ने मंगलवार को अमिताभ बच्‍चन को कस्‍बे के दुर्गा गोल चक्‍कर से गिरफ्तार किया है। अमिताभ बच्‍चन पर साथी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सैनी खेड़ा गांव निवासी अमिताभ बच्‍चन उर्फ अमित ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में किराए के मकान में रहता था। उसी के गांव के रहने वाला जगतपाल भी देवला गांव में रहता था। दोनों ग्रेटर नोएडा स्थित निजी कम्‍पनी में काम करते थे। पुलिस के अनुसार बीते 3 मार्च को अमिताभ बच्‍चन तथा जगतपाल एक साथ शराब पी रहे थे।

इसी दौरान नशे में दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया। अमिताभ बच्‍चन ने धारदार हथियार से जगतपाल पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडित को गंभीर हालत में उपचार के लिए पास के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पीडित के परिजन उसे बरेली ले गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

आरोपी का नाम सुनकर पुलिस को हुआ आश्‍चर्य

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम अमिताभ बच्‍चन बताया। पुलिस को लगा कि उसका असली नाम कुछ और होगा। लोग उसे सामान्‍यत: अमिताभ बच्‍चन कहते होंगें। पुलिस के दोबारा पूछे जाने पर उसने बताया कि उसका असली नाम अमित है। वैसे लोग उसे अमिताभ बच्‍चन के नाम से जानते हैं।

Related Articles

Back to top button