ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण : सीईओ एनजी रवि ने किया वर्क डिस्ट्रिब्‍यूशन, जानिए किसको क्‍या काम मिला ?

Greater Noida Authority: CEO NG Ravi did the work distribution, know who got what work?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने वीरवार को पांच एसीईओ और एक विशेष कार्यकारी अधिकारी के बीच वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कर दिया। वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के बाद प्राधिकरण के विभिन्‍न विभागों में होने वाले विकास कार्यों की जिम्‍मेवारी तय हो गई है। हालांकि यह वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पूर्व के वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में मामलूी सा बदलाव ही है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रेरणा सिंह के आगमन के बाद प्राधिकरण के पास कुल एसीईओ की संख्‍या बढ़कर पांच हो गई है। इस वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन को प्रेरणा सिंह के समायोजन के रूप में ही देखा जा रहा है। उनके समायोजन से अभी तक प्राधिकरण के अन्‍य एसीईओ पर काम का दबाव भी कम होगा। वहीं, सीईओ एनजी रवि कुमार के पास वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के रूप में कहीं अधिक विकल्‍प उपलब्‍ध हो गए हैं।

नया वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन

अन्‍नपूर्णा गर्ग

नए वर्क डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के अनुसार एसीईओ अन्‍नपूर्णा गर्ग को सिस्‍टम विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ( गौशाला एवं डॉग से संबंधिम कार्यों को छोड़कर), वाणिज्यिक विभाग, सूचना प्रौद्योगिक विभाग, विद्युत/यांत्रिक, रोड़ परिवहन व्‍यवस्‍था, एडवरटाइजमेंट एण्‍ड पब्लिसिटी एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए कार्य। साथ में आईआईटीजीएनएल/डीएमआईसी से संबंधित कार्य, के रूप में वित्‍त, मार्केटिंग, वाणिज्यिक, उद्योग, सम्‍पत्ति/ बिल्‍डर्स, विधि, आईजीआरएस, अतिक्रमण से संबंधित कार्य। इसके अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी /प्रबंधक निदेशक द्वारा समय समय पर सौंपे गए कार्य शामिल हैं।

लक्ष्‍मी वीएस

सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ श्रीमति लक्ष्‍मी वीएस को उद्यान विभाग, शहरी सेवाएं, कार्मिकव विभाग एवं मानव संपदा पोर्टल पर नोडल अधिकारी के रूप में कार्य सौंपे हैं। वहीं, उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में गौशाला एवं डॉग से संबंधित कार्य, वर्क सर्किल-4 एवं 7 के अन्‍तर्गत परियोजना विभाग के सभी कार्य, मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए कार्य सौंपे गए हैं। इसके अतिरिक्‍त उन्‍हें वित्‍त विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, उद्यान विभाग परिेयोजना विभाग, आईआईटीजीएनएल/डीएमआईसी से संबंधित कार्य के रूप में परियोजना, नियोजन, ऐसेट, कार्मिक, भूलेख, संस्‍थागत, उद्यान, बोर्ड बैठक, आईजीआरएस और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी/प्रबंधक निदेशक द्वारा सौंपे गए अन्‍य कार्य शामिल हैं।

प्रेरणा सिंह

एसीईओ प्रेरणा सिंह को आईजीआरएस एवं जनसुनवाई से संबंधित कार्य, कौशल विकास, संस्‍कृति, ग्रेटर नोएडा के एनएमआरसी से संबंधित कार्य, मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए अन्‍य कार्य। इसके अतिरिक्‍त विद्युत/यांत्रिक, जल विभाग, सीवर विभाग, सिस्‍टम विभाग, सूचना प्रोद्योगिकी विभाग एवं वाणिज्यिक विभाग के विभाग अध्‍यक्ष के रूप में भी काम सौंपा गया है।

सौम्‍य श्रीवास्‍तव

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के विशेष कार्य अधिकारी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को भूलेख, किसान आबादी, नियोजन, विधि, बिल्‍डर्स मार्केटिंग, उद्योग विभाग, एवं बोर्ड बैठक से संबंधित अपर मुख्‍य कार्यपालक स्‍तर का कार्य सौंपा गया है। वहीं, मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए कार्य भी इसमें शामिल हैं।

आशुतोष कुमार द्विवेदी

आवासीय संपत्ति प्राधिकरण से संबंधित महत्‍वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्‍वयन से संबंधित नीति निर्माण विषयक सभी कार्य, उपाध्‍यक्ष्‍ज्ञ स्‍पोर्ट प्रबंधन समिति एवं स्‍पोर्ट सेी, प्राधिकरण हित में सीएसआर संबबंधित कार्य का निर्वहन, ग्रुप हाऊसिंग एवं कॉ-ओपरेटिव सोसायटी एवं केन्‍द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शिक्षा संबंधित समिति से संबंधित कार्य, विशेष परियोजनाएं यथा रिक्रिएशनल पार्क, नाइट सफारी, हेलीपोर्ट एवं जेवर एयरपोर्ट से संबंधित अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी स्‍तर के कार्य। इसके अतिरिक्‍त एसेट विभाग एवं वर्क सर्किल, 5,6 एवं 8 के अन्‍तर्गत परियोजना विभाग के समस्‍त कार्य, ग्राम विकास, जल आपूर्ति एवं गंगाजल परिेयोजना विभाग, वर्क सर्किल एवं ड्रेन कार्य, गौतम बुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय से संबंधित कार्य, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान ( जिम्‍स) से संबंधित समस्‍त कार्य, मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए अन्‍य कार्य।

एस के सिंह

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ एस के सिंह को संस्‍थागत विभाग, वित्‍त विभाग, वर्क सर्किल 1, 2 एवं 3 के अन्‍तर्ग परियोजना विभाग के समभी कार्य, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के प्रभारी अपर मुख्‍य कार्यपालक के रूप में कार्य, आरटीआई से संबंधित कार्य, लोकसभा/विधानसभा/राज्‍यसभा/विधानपरिषद के प्रश्‍नएवं विद्यायी समिति से संबंधित कार्य, मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए अन्‍य कार्य। इसके इसके अतिरिक्‍त नियोजन, भूलेखन एवं किसान आबादी के विभाग अध्‍यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button