हापुड़ कोर्ट के बाहर मर्डर मामले में सीओ, कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी पर गिरी गाज, एक सुनील नामक आरोपी ने सूरजपुर कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है हापुड़ कांड का गौतम बुद्ध नगर कनेक्शन ?
In the murder case outside Hapur court, the CO, Kotwali in-charge and outpost in-charge fell, an accused named Sunil surrendered in Surajpur court, know what is the Gautam Buddha Nagar connection of Hapur case?
Panchayat 24 : दिन दहाड़े हापुड कोर्ट के बाहर अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हरियाणा पुलिस द्वारा पेशी पर लाए गए एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में सीओ, कोतवाली प्रभारी तथा चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है। एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने सीओ वैभव पांडे को सर्किल से हटा दिया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी सदर सोहनवीर सिंह तथा चौकी प्रभारी रमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इस घटना में हरियाणा पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना में शामिल एक हमलावर ने सूरजपुर कोर्ट में समर्पण कर दिया है। इसका नाम सुनील बताया जा रहा है।
सुनील मूलरूप से जिला गौतम बुद्ध नगर जिले दनकौर क्षेत्र स्थित चचूला गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर दनकौर कोतवाली में साल 2014 में मारपीट का मामला दर्ज था। दरसअल सुनील के वकील ने सुरजपुर न्यायलय में एसीजीएम वन में यहां पर अपने सुनील की जमानत तुड़वाकर पेश होने की अर्जी लगाई गई थी। इसी मामले में इस को जेल भेजा गया है।
हापुड़ पुलिस भी पहुंची सूरजपुर कोर्ट
सुनील को सरेंडर करने की सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस टीम भी दोपहर को सूरजपुर कोर्ट पहुंच गई। हापुड़ पुलिस ने सुनील से कुछ बातचीत की तथा कुछ फोटो भी दिखाए थे। बताया जा रहा है कि सुनील ने हापुड़ पुलिस द्वारा दिखाए गए किसी भी फोटों को पहचानने से इंकार कर दिया। वहीं उसने इस बात से भी इंकार कर दिया कि उसका इस हत्याकांड़ से कुछ भी लेना देना है। इसके बाद सुनील को लुक्सर स्थित जिला कारागार भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ कोर्ट में मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में फरीदाबाद के अनंगपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर लाखन को पेशी पर लाया गया था। कोर्ट परिसर में पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। हमले में लाखन की मौके पर ही मौत हो गइ। हमले में हरियाणा पुलिस का एक सिपाही ओमप्रकाश को भी गोली लगी है। ओमप्रकाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हत्या के मामले में कोर्ट में पेशी थी लाखन की
जानकारी के अनुसार साल 2019 में जिला हापुड़ के उदयभानपुर नंगला गांव में एक बारात आई थी। बारात में अनंगपुर गांव निवासी सुधीर भी आया था। आरोप है कि लाखन ने बारात में ही सुधीर की हत्या कर दी थी। इसी मामले में आज लाखन गुर्जर की जिला कोर्ट में पेशी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही कैदियों को लेकर लगभग 10 बजे गाड़ी कोर्ट परिसर के बाहर आकर रूकी। गाड़ी से हिस्ट्रीशीटर के उतरते ही हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ गच गई। आरोपी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा।
सुनील की बुआ का बेटा था सुधीर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर करने वाला सुनील सुधीर का ममेरा भाई है। हापुड़ पुलिस को इस संबंध में कुछ साक्ष्य हाथ लगे थे। इसी लिए पुलिस सुनील को काबू करने के लिए एकदम सक्रिय हो गई। लेकिन तब तक सुनील सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर कर चुका था। हालांकि हापुड़ पुलिस की एसओजी टीम ने सूरजपुर कोर्ट पहुंचकर सुनील से कुछ पूछताछ करने का प्रयास किया लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा। हालांकि 8 साल पुराने मामले में आज जमानत तुड़वाना और आज ही कोर्ट में सरेंडर करना भी पुलिस के मन में शक जरूर पैदा करता है।
हरियाणा पुलिस को यूपी पुलिस ने लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर पूरे मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जाताई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी को पेशी पर लाने की पूर्व सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं दी है। उनका कहना है कि पूरे मामले को उत्तर प्रदेश तथा यूपी डीजीपी द्वारा गंभीरता से लिया गया है।