उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश डीजीपी की वर्दी वाली फोटों की डीपी लगाकर लोगों से की अनुचित मांग

Unreasonable demand made from people by posting DP of Uttar Pradesh DGP's uniform photos

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की वर्दी वाली फोटों को मोबाइल फोन एवं वॉटसअप की डीपी लगाकर लोगों से अनुचित मांग का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होते ही उत्‍तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस संबंध में बयान जारी कर ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के अनुसार प्रकाश में आया है कि कुछ लोग पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की वर्दी वाली फोटों का गलत इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आरोपियों के द्वारा प्रशांत कुमार की वर्दी वाली फोटों को अपने वॉटसअप की डीपी पर लगाकर इन नंबरों से लोगों से अनुचित लाभ प्राप्‍त करने के लिए मांग कर रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने स्‍पष्‍ट किया है कि डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा अपने निजी अथवा सरकार नंबरों पर अपनी वॉटसअप डीपी में वर्दी वाली फोटो का प्रयोग नहीं किया गया है।

पुलिस के अनुसार डीजीपी के द्वारा किसी भी व्‍यक्ति से कोई कॉल अथवा वॉटसअप के माध्‍यम से किसी भी तरह की कोई मांग की जा रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है यदि किसी भी व्‍यक्ति को इस प्रकार की कोई सूचना मिले तो उसकी जानकारी तुरन्‍त पुलिस को दे अथवा @uppolice पर सूचना दें।

Related Articles

Back to top button