नोएडा के सेक्टर-54 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में नवनिर्मित 54 एमएलडी क्षमता वाले टीटीपी एवं वेटलैंड का उदघाटन
Inauguration of newly constructed 54 MLD capacity TTP and wetland at Sewage Treatment Plant in Sector-54, Noida

Panchayat 24 : नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-54 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में नव निर्मित टीटीपी क उद्घाटन किया। इस टीटीपी की क्षमता 54 एमएलडी है। इसके अतिरिक्त निर्मित वेटलेंड का भी उद्घाटन किया गया। इस मौज्ञके पर प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस०पी०), विशेष कार्याधिकारी (एम०पी०) एवं महाप्रबन्धक (जल) की उपस्थिति रहे।
जानकारी के अनुसार नोएडा में इस टीटीपी के निर्माण के बाद शोधित जल की गुणवत्ता में सुधार होगा। पानी में अशुतिद्धयों को कम किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप कुल छोड़ा गया ठोस एवं अर्थात टीएसएस एवं ठोस में क्लोरीन की मात्रा को मानक के अनुरूप नियंत्रित किया जाना आसान हो जाएगा। यह टेरिटरी ट्रीटमेंट प्लांट अर्थात टीआईप टीआईपी फाइबर डिस्क तकनीकी पर आधारित है। इसके फलस्वरूप शेधित सीवेज जल की गुणसवत्ता में मानक जैसे सीओडी, बीओडी एवं अपशिष्ठ की मात्रा और अधिक नियंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही इको सिस्टम के अनुरूप सभी प्रकार से तथा एनजीटी के दिशा निर्देशों के क्रम में उपचारित किया जा सकेगा।
प्राधिकरण ने इसके करीब ही निर्मित मेटलेण्ड के द्वाना पानी की गुणवत्ता, भूमिगत जल के स्तर में सुधार, तथा पक्षियों एवं जीव जंतुओं के प्रवास के लिए ईको सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इस वेटलेंट का कुल क्षेत्रफल 25 एकड़ एवं संचयन की क्षमता 15 हजार है। इससे प्रतिदिन 20 से 22 एमएलडी शोधित जल का उपयोग किया जा सकेगा। प्राधिकरण ने इसका निर्माण एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुसार कराया गया है। इस समस्त तकनीकी क्षेत्र का उपयोग उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए भी जमीनी निरीक्षण के लिए तकनीकी अध्ययन के अन्तर्गत उपयोगी रहेगा।