राष्ट्रीय

अग्निपथ योजना : अग्निवीरों को भी दिए जाएंगे गैलेंट्री अवार्ड, पारदर्शी और निष्‍पक्ष होगी भर्ती प्रक्रिया

Agneepath Yojana: Gallantry awards will also be given to Agniveers, the recruitment process will be transparent and fair

Panchayat24 : केन्‍द्र की सेना भर्ती योजना अग्निवीर को लेकर देश भर में विरोध के बीच सरकार इसमें कई नए बदलाव कर अग्निवीरों के लिए बेहतर और आकर्षक बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सेना की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि अग्निवीरों के लि भी गैलेंटरी अवार्ड दिए जाएंगे। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सेना नौकरी के लिए नहीं है, बल्कि इसमें देश सेवा का जज्‍बा और जुनून है।

बता दें कि देश भर में विरोध के बावजूद सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अनिल पुरी ने अग्निवीरों को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि अग्निवीरों की पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी औन निष्‍पक्ष बनाया जाएगा। तीनों सेनाओं की ओर से अपना पक्ष रखकर युवाओं को समझाया गया है। वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि वायुसेना की युद्धक क्षमता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

देना होगा शपथ पत्र

अनिल पुरी ने कहा कि अग्पिनथ योजना के अन्‍तर्गत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को एक शपथ पत्र देना होगा कि इस योजना को लेकिए हुई हिंदसा में वह किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं थे। सशस्‍त्र बलों में हिंसा और आगजनी के लिए कोई भी स्‍थान नहीं है। भर्ती के समय पुलिस सत्‍यापन आवश्‍यक होगा जो हमेशा से भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा रहा है। अनिल पुरी ने बताया कि अग्निपथ योजना सरकार, तीनों सेनाओं के लम्‍बे विचार विमर्श के बाद लाई गई है। उन्‍होंने इस सुधार को बहुत महत्‍वपूर्ण बताया। पिछले कुछ सालों से सेना का कमांडिंग स्‍वरूप युवा हो गया है। अग्निवीरों की भर्ती के बाद सैनिकों का स्‍वरूप भी युवा हो जाएगा। एक अन्‍य अधिकारी ने कहा कि अग्निपथ से देश की युद्धक क्षमताओं में सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button