ग्रेटर नोएडा जोन

लुहारली टोल प्‍लाजा पर जमकर हंगामा, किसान संगठन ने हटाए बूम बेरियर, टोल फ्री रहा ट्रेफिक, जानिए क्‍या है मामला ?

There was a huge uproar at Luharli toll plaza, farmers' organization removed boom barriers, traffic remained toll free, know what is the matter?

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र में स्थित लुहारली टोल प्‍लाजा पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। किसान संगठन ने टोल प्‍लाजा पर लगे सभी बूम बैरियर हटा दिए। लगभग एक घंटे तक टोल प्‍लाजा पर ट्रेफिक टोल फ्री रहा। आरोप है कि टोल प्रबंधन के लोगों के मौके पर पहुंचने उनसे अभद्रता एवं गाली गलौच की गई। वहीं, किसान संगठन का कहना है कि स्‍थानीय लोगों के लिए टोल मुक्‍त व्‍यवस्‍था की गई है। इसके बावजूद स्‍थानीय लोगों को टोल प्रबंधन के द्वारा परेशान किया जाता है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर टोल प्‍लाजा से हटा दिया। पुलिस ने टोल प्रबंधन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-91 पर दादरी क्षेत्र के लुहारली गांव के पास टोल प्‍लाजा स्थित है। रविवार को कुछ स्‍थानीय लोगों और एक किसान संगठन ने टोल प्‍लाजा पर हंगामा किया। पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार टोल प्रबंधन ने बताया कि रविवार लगभग 9 बजे एक कमर्शियल गाड़ी टोल पर आकर रूकी। टोल क्‍लेक्‍ट कर रही महिला ने चालक से टोल जमा करने के लिए कहा। गाड़ी चालक ने कहा कि गाड़ी को टोल फ्री कर दो। टोल कलेक्‍टर महिला ने कहा कि टोल प्रबंधन पर टोल फ्री के लिए जो भी व्‍यवस्‍था की गई है आप उसके अन्‍तर्गत नहीं आते हैं। इसके बाद गाड़ी चालक ने पांच सौ का नोट देकर कहा कि आप टोल काट लो। टोल कलेक्‍टर महिला ने पांच सौ का नोट लेकर टोल काट लिया। इसके बाद गाड़ी चालक गाड़ी से नीचे उतरा और हाथ से बूम बैरियर हटा दिया। टोल कर्मारियों द्वारा विरोध किए जाने पर उसने अभद्रता करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। गाड़ी चालक ने फोन करके कुछ लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने टोल प्‍लाजा पर जमकर हंगामा किया। सभी लाइनों को बूम बेरियरों को हटा दिया। इस दौरान लगभग 150 वाहन बिना टोल जमा किए टोल प्‍लाजा से गुजर गए। टोल प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने चाहत प्रधान, अमित और राजीव  निवासी जोखाबाद, अमित कुमार चौहान निवासी अज्ञात और गाड़ी संख्‍या अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

टोल प्रबंधक का आरोप, भीड़ में कुछ लोग व्‍यक्तिगत हमला कर रहे थे

लुहारली टोल प्‍लाजा प्रबंधक रजनीकांत द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि वहां पहुंची भीड़ लगातार टोल कर्मचारियों से अभद्रता एवं गाली गलौच करते हुए कहा रहे थे कि टोल मैनेजर को बुलाओ। आरोप है कि टोल मैनेजर के मौके पर पहुंचने पर भीड़ में से कुछ लोग उनके ऊपर व्‍यक्तिगत हमला कर रहे थे। टोल मैनेजर से यह लोग कह रहे थे कि तुमने हमारे खिलाफ एफआईआर कराई है। तुम्‍हे देखते हैं। एक व्‍यक्ति ने कहा कि मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा तो ऐसा ही होगा।

Related Articles

Back to top button