गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकवादी के निशाने पर थे भाजपा के बड़े नेता, रूस के रास्ते भारत में प्रवेश की थी योजना, भारत में मिलना था तबाही का सामान, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Big leaders of BJP were on target of arrested ISIS terrorist, had planned to enter India through Russia, goods of destruction were to be met in India, know what is the whole matter?
Panchayata24 : रूस की एक सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने एक आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आतंकवादी ने भारत में बड़े पैमाने पर आतंक फैलाने की साजिश का खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट उसने तुर्की में आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग ली थी। उसे भारत में भाजपा के बड़े नेता की हत्या का टास्क सौंपा गया था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसे रूस भेजा गया। रूस से उसे भारत में प्रवेश करना था। जहां उसके मददगार आतंक फैलाने के लिए सामान मुहैया कराते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी से नाराज था। रूस में गिरफ्तार आतंकवादी के इस खुलासे के बाद भारत की सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। भारत की सुरक्षा एवं जांच एजेंसियां भी आतंकवादी से पूछताछ के लिए रूस जा सकती हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने गिरफ्तार किया है। उसके नाम अजामोव माशाहोन्त है। वह उज्बेकिस्तान का रहने वाला 20 वर्षीय युवक है। वह टेलीग्राम के माध्यम से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सम्पर्क में आया था। आतंक की पहली पाठशाला भी उसने टेलीग्राम पर ही शुरू हुई। बाद में आतंकवादियों ने उसे ट्रेनिंग के लिए अप्रेल् 2022 में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल बुलाया था। यहीं पर उसे आत्मघाती बनने के लिए उसे तीन महीनों तक कड़ी ट्रेनिंग दी गई।
इसके बाद ही उसे आईएसआईएस सरगना यूसुफ ताजिके के सामने आईएसआईएस संगठन की सदस्यता दी गई। आईएसआईएस सरगना के आदेश पर ही उसे रूस भेजा गया, जहां से उसे भारत में प्रवेश करवाने की योजना थी। रूस में मौजूद एक व्यक्ति वीजा हासिल करने में उसकी मदद करने वाला था, जबकि भारत पहुंचते ही आईएसआईएस के सम्पर्क में रहने वाले लोग उससे सम्पर्क कर हथियार मुहैया करने वाले थे। आईएसआईएस आतंकवादी के इस खुलासे के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इस बारे में आईएसआईएस से सम्पर्क में आने वाले जिन लोगों को भारत में गिरफ्तार किया गया है, एनआईएस तथा अन्य सुरक्षाएजेंसियां पूछताछ कर सकती है।
गिरफ्तार आतंकवादी का कबूलनामा
‘मैं अजामोव माशाहोन्त हूं। साल 1992 में मेरा जन्म हुआ है। मैंने अप्रैल 2022 में ISIS सरगना युसुफ ताजिके के सामने शपथ ली थी। फिर 2022 में तुर्की से स्पेशल ट्रेनिंग ली। इसके बाद युसुफ ताजिके के आदेश पर रूस आ गया और यहां से भारत जाना था। वहां पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए एक व्यक्तिमुझे हमले के लिए जरूरी सामान देता, ताकि पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वालों से बदला लिया जा सके।’