ग्रेटर नोएडा जोन

रवि काना गिरोह पर आर्थिक स्‍ट्राइक जारी : सिकन्‍द्राबाद में एक फैक्‍टरी को पुलिस ने किया सीज, गिरोह के फरार सदस्‍यों के खिलाफ एनबीडब्‍ल्‍यू जारी

Economic strike continues on Ravi Kana gang: Police seizes a factory in Secunderabad, NBW issued against absconding gang members

Panchayat 24 : सरिया और स्‍क्रैप माफिया रवि काना गिरोह पर लगातार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने रवि काना गिरोह की बुलन्‍दशहर जिले के सिकन्‍द्रबाद के खुर्जा रोड़ स्थित एक फैक्‍टरी को सीज कर दिया है। पुलिस के इस फैक्‍टरी की बाजार कीमत लगभग 50 करोड़ रूपया है। वहीं, रवि काना गिरोह के गैंगस्‍टर एक्‍ट में नामजद सभी फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इनमें रवि काना, उसकी पत्‍नी मधु और गिरोह की सक्रिय सदस्‍य काजल झा का भी नाम शामिल है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा सेक्‍टर-39 कोतवाली पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर रवि काना के खिलाफ दुष्‍कर्म का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रवि काना गिरोह के तीन सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रवि काना, उसकी पत्‍नी मधु सहित कुल 16 सदस्‍यों के खिलाफ गैंगस्‍टर एक्‍ट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिछले लगभग एक सप्‍ताह में रवि काना गिरोह की 250 करोड़ से अधिक की सम्‍पत्तियों को सीज किया है। वहीं अभी तक सात सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया है।

सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रवि काना गिरोह की बुलन्‍दशहर जिले के सिकन्‍द्रबाद में खुर्जा रोड़ पर स्थित एक फैक्‍टरी के बारे में जानकारी हुई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए फैक्‍टरी को सीज कर दिया गया है। यह फैक्‍टरी 40 से 50 बीघा जमीन पर बनी है। इस संपत्ति की बाजार भाव से कीमत लगभग 50 करोड़ रूपया है। पुलिस गिरोह की अन्‍य संपत्तियों की भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button