एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
ATM fraud gang busted, 4 accused arrested
Panchayat24 : नोएडा पुलिस ने शहर में एटीएम बदलकर या स्कैन करके धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से और इनकी निशानदेही पर बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और चैकबुक सहित काफी सामान बरामद किया है। आरोपियों के एक साथी वाजिद की तलाश कर रही है। पुलिस इस गिरफ्तार आरोपियों की कुण्ड़ली तलाश रही है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार पिछले काफी समय से शिकायते मिल रही थी कि शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लोगों के एटीएम बदलकर, स्कैन करके अथवा पिन नम्बर पता करके धोखाधड़ी तथा एटीएम से रूपये निकासी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने टीमें बनाकर इस गिरोह की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह के चार सदस्यों जयप्रकाश निवासी जिला बस्ती, अरमान विासी जिला महाराजगंज, टीटोन दास निवासी मालदा पश्चिमी बंगाल और नीरज निवासी पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड़ को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी नोएडा और खोडा में रह रहे थे।
आरोपियों से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से और निशानदेही पर विभिन्न घटनाओं से संबंधित 42 एटीएम कार्ड, 41 फर्जी आधार कार्ड, 13 मोबाइल फोन, 02 आईडी कार्ड, 09 चैकबुक, 04 पासबुक व 01 स्कैनर मशीन बरामद किए हैं।
खाली एटीएम पर लोगों को देते थे झांसा
जिन एटीएम में पैसे नही होते है, आरोपी वहां पर खडे हो जाते थे। एटीएम से पैसे निकालने वाले व्यक्तियो का इंतजार करते थे। पैसे नही निकलते है तो आरोपी मदद के नाम पर उनसे एटीएम हासिल कर लेते थे। मौका पाकर नकली एटीएम पकड़ाकर वहां से निकल जाते थे। असली एटीएम कार्ड से दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकाल लेते है।
बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बनवाए
आरोपियों ने फर्जी नाम और पतों पर फर्जी आधार कार्ड बना रखे है। फर्जी खाते खुलवाये जाते हैं। लोगों को अपने झांसे में लेकर खुलवाये गये फर्जी खातो में लोगों को फोन कर मुर्ख बनाकर धोखाधडी से पैसे ट्रांसफर करा लेते थे।
सेक्टर-18 की शाखा से निकले 36 लाख
आरोपी जय प्रकाश के नाम से सेक्टर-18 स्थित एक बैंक की एक शाखा में खाता खुलवा रखा है। इस खाते से अभी तक लगभग 36 लाख रूपये धोखाधडी से ट्रांसफर कराए गए। आरोपी जय प्रकाश ने एक ही नाम के भिन्न-भिन्न पतो के 04 आधार कार्ड भी बनवा रखे है।
लोगों से उड़ाए गए एटीएम हुसैन को देते थे
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का एक अन्य हुसैन है जिसे गिरफ्तार आरोपी धोखाधडी से प्राप्त किए गए एटीएम को सौंपते थे। हुसैन इन एटीएम का स्कैनर मशीन से क्लोन भी बनाता था। गिरफ्तार सभी आरोपी वाजिद की मदद करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी जय प्रकाश उर्फ पंकज से एक एटीएम क्लोनिंग इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस भी बरामद की है।
ऑनलाइन डिलीवरी की आड़ में कार्ड करते थे क्लोन
गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी का काम भी करते थे। ऑनलाइन डिलीवरी मंगाने के पर क्लोनर स्कैनर मशीन की मदद से कार्ड क्लोन कर लेते थे। कोई व्यक्ति अपनी एटीएम से पैसे देता था तो उसके एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते थे।
1
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।