भारत की बेटियों को सलाम : कॉमनवेल्थ गेम के 92 साल के इतिहास में भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, इस गेम में भारत को दिलाया चौथा स्वर्ण पदक
Panchayat : कॉमनवेल्थ गेम 2022 का आगाज भारतीय खिलाडियों ने बहुत ही शानदार ढंग से किया है। वेटलिफ्टरों ने देश के लिए पदकों की बरसात शुरू कर दी है। इतना ही नहीं देश की बेटियों ने भी देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। कॉमनवेल्थ गेमों के पांचवे दिन भारत की बेटियों ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने कोई पदक जीता हो। यहां तक की देश में बहुत से ऐसे लोग भी है जो इस गेम के बारे में अभी तक जानते भी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉन बॉल के फाइनल में भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 17-10 से हारकार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। भारत की तरफ से टीम की सदस्य के रूप में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी तथा रूपा रानी टिर्की ने हिस्सा लिया। बता दें कि लॉन बॉल भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी का पसंदीदा खेल है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंग्लैंड में इस ऐतिहासिक जीत के लिए देश की बेटियों को शुभकामनाएं दी है।