गाज़ियाबाद

सावधान : पांच साल की बच्‍ची में मिले मंकी पॉक्‍स के लक्षण

Caution: Symptoms of monkey pox found in five year old girl

Panchayat24.com : अभी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से उबर भी नहीं सकी है कि मंकी पॉक्‍स ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। ऐसे में एक पांच साल की बच्‍ची में मंकी पॉक्‍स के लक्षण मिलने से चिकित्‍सा विभाग को चिंता में डाल दिया है। हालांकि चिकित्‍सा विभाग अभी इस बारे में बहुत कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। चिकित्‍सा विभाग का कहना है कि बच्‍ची की जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। मामला गाजियाबाद का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बिहार के पटना से एक पांच साल की बच्‍ची का बहरेपन का गाजियााद स्थित एक निजी अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। बच्‍ची शुक्रवार को तीसरसी बार अस्‍पताल आई थी। उसके हाथों और चेहरे और शरीर पर दाने फफोले पड़े हुए थे। अस्‍पताल के चिकित्‍सकों ने बच्‍ची को मंकी पॉक्‍स की संभावनाओं को देखते हुए आइसोलेट कर जिला चिकित्‍सा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मीडिया सूत्रों के अनुसार बच्‍ची के चाचा दुबई से लौटे है जिसके सम्‍पर्क में वह आई है। अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार परिवार के अन्‍य बच्‍चों में भी इस तरह के लक्षण हैं।

डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार मंकी पॉक्‍स एक वायरस है जो चेचक की तरह फैलता है। यह बीमारी जानवरों से मनुष्‍यों में फैलती हैफ इसके बाद यह मनुष्‍यों से मनुष्‍यों में भी फैलती है।

Related Articles

Back to top button