ग्रेटर नोएडा जोन

कार्रवाई : साफ सफाई में लापरवाही कांट्रेक्‍टर पर पड़ी भारी, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, प्राधिकरण की चेतावनी के बावजूद जारी थी लापरवाही

Action: Negligence in cleanliness is heavy on the contractor, heavy fine will have to be paid, despite the warnings of the authority, the negligence continued

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कांट्रेक्‍टरों को चेतावनी जारी की थी। चेतावनी की अनदेखी करना एक कांट्रेक्‍टर को भारी पड़ गया है। कांट्रेक्‍टर पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। प्राधिकराण की यह कार्रवाई कूडा उठाने उठाने में की गई लापरवाही पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। प्राधिकरण के आला अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ और मेरठ मंडलायुक्‍त सुरेन्‍द्र सिंह ने शहर को स्‍वच्‍छ एवं सुन्‍दर बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए बाकायदा सभी सम्‍बन्धित विभागों को उनकी जिम्‍मेवारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। लापरवाही बरते जाने पर सम्‍बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के प्रति कठोर कार्रवाई की भी  चेतावनी जारी की है। क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए जनस्‍वास्‍थ विभाग के वरिष्‍ठ प्रबंधक सलिल यादव के नेतृत्‍व में प्राधिकरण की टीमें सेक्‍टरों और गांवों का दौरा कर रही हैं।  निरीक्षण के दौरान सेक्‍टर डेल्‍टा वन और टू, डीएम कार्यालय के पास, एच्‍छर गांव, सेक्‍टर म्‍यू वन और तुगलपुर गांव सहित कई स्‍थानों पर सयम से गूडा नहीं उठाए जाने की शिकायतें मिली।

कितना लगाया गया जुर्माना

जनस्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा मिली शिकायतों की जांच की। जांच में कूडा उठाने वाले मैसर्स साईनाथ कांट्रेक्‍टर के खिलाफ शिकायतें सही पाई गई। विभाग ने कांट्रेक्‍टर पर कार्रवाई करते हुए अर्थ दण्‍ड के रूप में 12.47 लाख का जुर्माना लगा दिया। इस रकम की वसूली कांट्रेक्‍टर को होने वाले मासिक भुगतान से किया जाएगा। जनस्‍वास्‍थ्‍य विभाग के वरिष्‍ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। मैसर्स साईनाथ कांट्रेक्‍टर पर जोन टू और जोन तीन की साफ सफाई की जिम्‍मेवारी है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट को साफ सफाई के लिहाज से चार जोनों में बांटा गया हैा  इन जोनों में कुल तीन कम्‍पनियां साफ सफाई की जिम्‍मेवारी देखती हैं।

शहर में दिखे गंदगी तो इन नम्‍बरों पर दे सूचना

जनस्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार शहर में साफ सफाई के लिए जनजागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्राधिकरण ने शहरवासियों से अपील की है कि वह शहर को सुन्‍दर एवं स्‍वच्‍छ बनाने में सहयोग करें। प्राधिकरण ने कुछ नम्‍बर भी जारी किए हैं। यदि कहीं कूडा नहीं उठाया जाता है तो शहरवासी प्राधिकरण के कॉल सेंटर पर इन नम्‍बरों 0120-2336046, 47, 48 और 49 पर जानकारी दे सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button