ग्रेटर नोएडा जोन

नोएडा के बरौला में निर्मम हत्‍याकांड़ को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

The accused who carried out the brutal murder in Baraula, Noida, were shot in a police encounter, arrested.

Panchayat 24 : नोएडा जोन के बरौला गांव में देर रात हुए मेहंदी हसन हत्‍याकांड़ के दोनों आरोपियों अनुज और नितिन की पुलिस से बरौला पुलिया के पास मुठभेड़ हुई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हत्‍याकांड़ में प्रयुक्‍त चाकू की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। मौका पाकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर-49 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के अुसार सेक्‍टर-49 कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव में मेहंदी हसन नामक व्‍यक्ति परिवार सहित रहता था। उसके ही पड़ोस में अनुज नामक एक व्‍यक्ति का भी परिवार रहता है। अनुज दूध का कारोबार करता है। मेहंदी हसन और अनुज के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार देर शाम अनुज और उसके चचेरे भाई नितिन से मेहंदी हसन की कहासुनी हो गई थी। अनुज और नितिन ने मेहंदी हसन पर चाकूओं से कई वार किए और बाइक से बांधकर घसीटता हुआ गांव में घुमाया और बरोला पुलिस चौकी ले गए। घटना के बाद चौकी पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। गंभीर रूप से घायल मेहंदी हसन को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटैज में कैद हो गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍ट मार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी हरीश चंदर के अनुसार साल 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया था। मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। बीच बीच में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी की घटनाएं भी होती रही थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश बढ़ती चली गई। बरौला गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button