वेस्ट मेटेरियल भी काम का है : वेस्ट मेटेरियल से तैयार टाइल्स से बनेगा फुटपाथ, ऐसा करने वाला देश का पहला प्राधिकरण बनेगा
Waste material is also useful: Footpaths will be made from tiles prepared from waste material, it will become the first authority in the country to do so.

Panchayat 24 : शहर से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल की समस्या से निजात पाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उपाय तलाश लिया है। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो प्राधिकरण वेस्ट मेटेरियल से पेवर ब्लॉक टाइल्स बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इन टाइल्स को सड़क किनारे फुटपाथ बनाने में प्रयोग किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के साथ अगले दो सप्ताह में करार करने जा रहा है। करार हो जाने पर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ग्रेटर नोएडा में सड़कों को ईको फ्रेंडली बनाने, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण का एस्टीमेट तैयार करने, सड़कों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर अपनी कंसल्टेंसी देगा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण देश में ऐसा करने वाला देश का पहला प्राधिकरण बन जाएगा।
पॉलीथिन और वेस्ट कंस्ट्रक्शन मेटेरियल से तैयार होंगी पेवर टाइल्स
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के समक्ष एसीईओ मेधा रूपम व अन्नपूर्णा गर्ग की मौजूदगी में सीआरआरआई की प्रस्तुतिकरण में इस पर सहमति बन गई है। सीईओ ने सभी वर्क सर्कल को मॉडल रोड चिन्हित कर वेस्ट मैटेरियल से बनी पेवर ब्लॉक टाइल्स का इस्तेमाल कर फुटपाथ बनाने के निर्देश दे दिए हैं। फुटपाथ बनाने के लिए पॉलीथिन व अन्य कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैटेरियल से तैयार पेवर ब्लॉक टाइल्स का भी इस्तेमाल करेगा।
सस्ती दर पर तैयार होंगी पेवर ब्लॉक टाइल्स, खर्च में होगी बचत
प्राधिकरण संस्थान को वेस्ट मैटेरियल देगा, जिसके एवज में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ग्रेटर नोएडा को सस्ती दरों पर पेवर ब्लॉक टाइल्स उपलब्ध कराएगा।पेवर ब्लॉक टाइल्स वेस्ट मैटेरियल से बनेंगी। ऐसे में ये पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होंगी। इसकी दरें कम होने से बचत भी होगी। ये टाइल्स लंबे समय तक चलेंगी। इनके रखरखाव पर भी बहुत कम खर्च होगा।
अभी इस तकनीक का प्रयोग केवल विदेशों में ही हो रहा है
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में रोड को चिन्हित कर कम से कम एक- एक मॉडल फुटपाथ बनाने के निर्देश दे दिए हैं। सीआरआरआई ने जानकारी दी है कि वेस्ट मैटेरियल से तैयार पेवर ब्लॉक टाइल्स का इस्तेमाल अभी तक विदेश में हो रहा है।