अन्य जिलेउत्तर प्रदेशदादरी विधानसभा

सम्‍मान : नन्‍हीं दुनिया इंटरनेशनल स्‍कूल के निदेशक डॉ आर पी शर्मा को उत्‍तर प्रदेश शिक्षा रत्‍न अवार्ड, जिले को मिला सम्‍मान

Honor: Dr. RP Sharma, Director of Nanhi Duniya International School, Uttar Pradesh Shiksha Ratna Award, district gets honor

Panchayat 24 : दादरी स्थित नन्‍हीं दुनिया इंटरनेशनल स्‍कूल के निदेशक डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद शर्मा को उत्‍तर प्रदेश शिक्षा रत्‍न अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। डॉ शर्मा को यह सम्‍मान शिक्षा क्षेत्र में उनके सरानीय योगदान के दिए दिया गया है। गौतम बुद्ध नगर से यह सम्‍मान पाने वाले वह एकलौते शिक्षक है। इस सम्‍मान से गौतम बुद्ध नगर जिले का समस्‍त शिक्षक समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है। डॉ शर्मा को मिले इस सम्‍मान के लिए लोग उन्‍हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, लखनऊ स्थित सिटी मॉन्‍टेसरी स्‍कूल के सभागार मेकं एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्‍कूल्स उत्‍तर प्रदेश द्वारा ”मंथन-2024” नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहे। सिटी मोंटेसरी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की अध्यक्ष डॉ गीता गाँधी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की I कार्यक्रम में देश भर से शिक्षाविद पहुंचे थे। इनके द्वारा शिक्षा से जुड़े विभिन्‍न आयामों पर चर्चा की गई। शिक्षाविदों नें शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाए, इस विषय पर भी अपने विचार साझा किये I कार्यक्रम के दौरान राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निशुल्‍क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार और स्‍कूल सुरक्षा मानकों सहित कई अन्‍य मुख्‍य नीतियों, समस्‍याओं एवं समाधान जैसे विषयों पर मंथन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार न शिक्षा एवं विद्यालयों को सुरक्षा सम्बन्धी विचारों को साझा करते हुए आजमगढ़ की घटना पर प्रकाश डाला I उन्होंने अपने स्तर पर स्कूल सुरक्षा मानको के लिए गठित समिति एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विचार साझा किये I नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलाइन्ज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने आरटीई के अन्‍तर्गत विभिन्न आयामों जैसे अपात्र लोगों द्वारा पात्र लोगों के अधिकार का हनन करके स्‍कूलों प्रवेश पाना, फीस प्रतिपूर्ती में बढ़ोत्तरी, पात्रता की जांच का अधिकार आदि पर विचार रखे I एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अतुल श्रीवास्तव ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही नीतिगत परेशानियों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उनमें सुधार हेतु सरकार एवं समज से सहयोग की अपील की I

डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि मंथन जैसे कार्यक्रम देश की शिक्षा व्‍यवस्‍था में सकारात्‍मक बदलाव के लिए अहम हैं। इनमें होने वाली चर्चा से शिक्षक एवं शिक्षा व्‍यवस्‍था में जीवंतता बनी रहती है। उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरी उम्‍मीद है कि सिटी मोंटेसरी स्‍कूल में पूरे दिन चले मंथन से शिक्षा के लिए अमृत अवश्‍यक निकलेगा I डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद शर्मा ने कहा देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से आए शिक्षाविदों के बीच उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश शिक्षा रत्‍न अवार्ड से सम्‍मानित किया जाना वाकई में उनके लिए बड़े सम्‍मान की बात है। उन्होंने इस सम्मान के लिए  डॉ अतुल श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया I

Related Articles

Back to top button