हापुड

टोल शुल्‍क मांगने पर टोल प्‍लाजा को जेसीबी से क्षतिग्रस्‍त करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना का वीडियो हुआ था वायरल

The accused who damaged the toll plaza with a JCB on being asked to pay the toll fee was arrested, the video of the incident went viral

Panchayat 24 : हापुड जिले में मंगलवार को एक जेसीबी चालक ने पिलखुआ के पास स्थित छिजारसी टोल प्‍लाजा को जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्‍त कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बताया जा रहा है कि टोल कर्मियों द्वारा जेसीबी चालक से टोल मांगने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी की पीछा किया। गढ़ टोल प्‍लाजा पर आरोपी ने कई बाइकों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया। वहीं एक कार को भी टक्‍कर मार दी। आरोपी ने डायल 112 के शीशे को भी तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी की जेसीबी को सीज कर दिया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, जिला हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह गाजियाबाद की ओर से एक जेसीबी पहुंची थी। टोल कर्मी ने चालक से टोल मांगा। इस पर उसने अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद चालक ने गुस्से में टोल प्लाजा पर जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां मौजूद टोलकर्मी में अफरा तफरी मच गई और वह जेसीबी मशीन से दूर हो गए। आरोपी चालक ने टोल प्‍लाजा के केबिन संख्‍या 15-16 में जेसीबी मशीन से बार बार कई प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

गढ़ टोल प्लाजा पर जेसीबी चालाक ने मचा उपद्रव

आरोपी चालक ने गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अल्‍लाबख्‍शपुर गांव के पास एक कार को टक्‍कर मार दी। कार में एक परिवार के सवार सभी 6 लोग घायल हो गए। इसके बाद आरोपी ने ब्रजघाट के पास लगभग आधा दर्जन बाइकों को टक्‍कर मारकर क्षतिग्रस्‍त कर दिया। पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपी ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी भी बाल बाल बचे। आरोपी ने यहां से फरार होने का प्रयास किया।

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि टोल पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जेसीबी मालिक की तहरीर पर आरोपी धीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जेसीबी को भी सीज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button