लखनऊ में सपा के दोनों दावेदारों की पेशी, नहीं बनी बात तो पार्टी हाईकमान इन चेहरों पर भी खेल सकता है दांव !
Appearance of both SP contenders in Lucknow, if things don't work out then the party high command can play bets on these faces too!

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी में मचे घमासान का अंत वीरवार (आज) को लखनऊ में होने वाली बैठक में होने जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व के सामने पार्टी के दोनों दावेदारों की पेशी है। समाजवादी पार्टी का नेतृत्व दोनों दावेदारों से चर्चा करने के बाद अंतिम निर्णय लेगा। इस बैठक में गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे। बुधवार को जिलाध्यक्ष सभी लोग लखनऊ के लिए निकल गए थे। सूत्रों की माने तो पार्टी नेतृत्व इन दोनों के बीच सुलह समझौता कराकर किसी एक को चुनाव लड़ाने पर सहमत कर सकता है। यदि दोनों दावेदार चुनाव लड़ने की बात पर अड़े रहे और इससे पार्टी को नुकसान होने का आभास हुआ तो पार्टी नेतृत्व विवाद को समाप्त कराने के लिए किसी तीसरे नाम पर दांव खेल सकता है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समावादी पार्टी ने डॉ महेन्द्र नागर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद एक अन्य दावेदार राहुल अवाना पार्टी नेतृत्व के निर्णय के विरोध में लगातार टिकट बदलवाने पर अड़े रहे। उनका प्रयास रंग भी लाया और पार्टी ने डॉ महेन्द्र नागर के स्थान पर राहुल अवाना को पार्टी उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया। पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। पार्टी की जमकर किरकिरी हुई। पार्टी के कुछ स्थानीय वरिष्ठ नेताअ और जिला इकाई के पदाधिकारियों ने डॉ महेन्द्र नागर के साथ लखनऊ में डेरा डाले रखा। पार्टी नेतृत्व के साथ हुई चर्चा में डॉ महेन्द्र नागर को ही चुनाव लड़ाने की बात कही। पार्टी नेतृत्व ने होली के बाद इस मामले पर कोई अंतिम निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
होली मिलन की आड़ में दोनों धड़ों ने किया शक्ति प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर टिकट के दोनों ही दावेदार अपने पक्ष में मानकर चल रहे हैं। होली के मौके पर डॉ महेन्द्र सिंह नागर और राहुल अवाना ने शक्ति प्रदर्शन करके यह संदेश देने का प्रयास किया कि पार्टी के नाम पर जनसमर्थन उनके साथ है। पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उन्हें ही चुनाव लड़वाने के पक्ष में हैं।
दोनों ही दावेदारों ने पार्टी नेताओं की मानमनुव्वल के लिए की भाग दौड़
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने होने वाली बैठक से पूर्व डॉ महेन्द्र नागर और राहुल अवाना ने बैठक से पूर्व अपने पक्ष में माहौल बनाने का भरपूर प्रयास किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचकर उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए मान मनुव्वल की है। दोनों ही दावेदार चाहते हैं कि लखनऊ में होने वाली बैठक में जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता उनके पक्ष में खड़े रहे।
समाजवादी पार्टी में बगावत रोकने के लिए तीसरा विकल्प चुना जा सकता है !
सूत्रों की माने तो वीरवार को समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लखनऊ में होने वाली बैठक में गौतम बुद्ध नगर के अध्याय को बंद करना चाहता है। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व जिले के नेताओं की मौजूदगी में डॉ महेन्द्र नागर और राहुल अवाना को एक साथ बैठाकर किसी एक नाम पर सहमति बना सकते हैं। यदि सहमति नहीं बनती है और पार्टी किसी एक धड़े के पक्ष फैसला लेता है तो इससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना पैदा हो जाएगी। ऐसी किसी भी संभावना से बचने के लिए पार्टी बड़ा फैसला लेते हुए तीसरे विकल्प को चुन सकती है। सूत्रों की माने तो इन विकल्पों में जगदीश शर्मा और सुनील भाटी का नाम हो सकता है।