दादरी क्षेत्र में गंगनहर में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, गोताखोर तलाश में जुटे, जानिए कहां का है मामला ?
Two minors who went to take bath in Ganganahar in Dadri area drowned, divers engaged in search, know where is the incident?

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र में दो बच्चों के डूबने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों बच्चे गंगनहर में नहाने गए थे। उनके एक साथी को लोगों ने बचा लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला। गोताखोरों को मौके पर बुला लिया गया। गोताखोर बच्चों की नहर में तलाश कर रही है। एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। हालांकि अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं चला है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा जोन में वीरवार दोपहर कोट गांव के कुछ लोग गांव के पास गंगनहर में नहाने के लिए एक ऑटो में सवार होकर गए थे। इनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे। नहर में नहाते समय तीन नाबालिग लड़के डूब गए। नहर में नहा रहे लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। एक नाबालिग को बचाने में लोग सफल हो गए। नहर में डूबने दोनों लड़कों की पहचान सौरभ (16) और कमल (13) के रूप में हुई है। दो लड़कों के नहर में डूबने की खबर जैसे ही गांव में पता चली, लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों लगातार दोनों नाबालिगों की तलाश कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।