यमुना प्राधिकरण

यीडा क्षेत्र में फिल्म सिटी का मास्टर प्लान पेश : बोनी कपूर ने फिर अलापा सब्सिडी का राग

Master plan of Film City presented in YIDA area: Boney Kapoor again raised the issue of subsidy

Panchayat 24  (राजेश बैरागी, वरिष्‍ठ पत्रकार) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम और आगे बढ़ गया जब फिल्म निर्माता और बेव्यू के हिस्सेदार बोनी कपूर ने फिल्म सिटी का मास्टर प्लान यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह को सौंप दिया। इस पर विचार करने के बाद शीघ्र ही फिल्म सिटी के आगामी जनवरी माह में शिलान्यास की तिथि तय की जाएगी।

लगभग 30 एकड़ भूमि पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में बनने वाली अत्याधुनिक फिल्म सिटी के सपने को साकार होने के दिन निकट आ गये हैं। फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी बिल्डर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में बनने वाली फिल्म सिटी का मास्टर प्लान लेकर आज स्वयं बोनी कपूर यीडा मुख्यालय पहुंचे और सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह को सौंप दिया। इस अवसर पर उन्होंने इस फिल्म सिटी को विश्वस्तरीय बनाने के साथ और भी एडवांस बनाने का संकल्प जाहिर किया।

उन्होंने कहा कि भारत में बनने वाली इस फिल्म सिटी में अपनी फिल्म,वेब सिरीज आदि के निर्माण के लिए विश्व भर के फिल्म निर्माता आकर्षित होंगे। उन्होंने बताया कि शूटिंग स्थलों को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि लोग शूटिंग होते हुए देख सकेंगे। इस अवसर पर भी बोनी कपूर फिल्म निर्माण में विदेशों की तर्ज पर केंद्र, राज्य सरकारों व स्थानीय निकायों से मिलने वाली रियायतों की मांग करना नहीं भूले। उन्होंने राज्य सरकार से रियायत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने के बारे में भी बताया।

बहरहाल फिल्म सिटी का मास्टर प्लान तैयार होने से इसके शिलान्यास की शीघ्र संभावना बन गयी है। माना जा रहा है कि वर्तमान खर मास बीतने के बाद जनवरी माह में किसी भी तिथि को फिल्म सिटी का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आ सकते हैं।यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने लगभग एक पखवाड़ा पूर्व ही फिल्म सिटी का मास्टर प्लान बनने और जनवरी माह में शिलान्यास की संभावना जताई थी।

Related Articles

Back to top button