सतर्कता आई काम : अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा गया
Vigilance came in handy: 14 Chinese citizens living illegally were taken into custody and sent to detention center
Panchayat24 : नोएडा सेक्टर-49 में अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इनमें एक महिला तथा 13 पुरूष शामिल हैं। सभी की भारत में रहने की वीजा अवधि समाप्त हो गई थी। एलआईयू की सूचना पर कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, फेस-2 स्थित एक मोबाल कम्पनी के वाई में चीनी नागरिक काम करते थे। सभी सेक्टर-49 में रह रहे थे। इनकी भारत में रहने की वीजा अवधि समाप्त हो गई थी। इनके द्वारा वीजा अवधि बढ़ाए जाने के लिए भारत सरकार के सामने आवेदन किया था। लेकिन भारत सरकार ने इन्हें भारत में रहने के लिए वीजा एक्सटेंशन के आवेदन को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद भी ये चीनी नागरिक अपने वतन वापस नहीं लौटे। एलआईयू को इसकी सूचना प्राप्त हुई। एलआईयू ने तुरन्त मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी। आला अधिकारियों के आदेश पर सभी चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों की पहचान JUNHUI YIN, CHUANLIU GONG, HONGLIN QI, SHILONG GANG, JINTAO ZHAN, FEIYAN TANG (Female), TAN YAN] XIAOGANG ZHAO, YINGLI ZHANG] ZHI LIU, TAO WANG, DAO LIN ZHANG, ZHIXIAO PAN और HUANG YINGJIE के रूप में हुई है।
जिले में चीनी स्लीपर सेल के खुलासे के बाद पुलिस सक्रिय
बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक-वन स्थित घरभरा गांव में चीनी स्लीपर सेल के खुलासे के बाद पुलिस तथा लोकल इंटेलीजेस की घोर लापरवाही सामने आई थी। यह मामला उस सयम सामने आया था जब एक चीनी नागरिक बिहार से होते हुए नेपाल की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। इसे बिहार पुलिस तथा सुरक्षा बलों ने दबोच लिया था। पूछताछ में पता चला था कि वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्रेटर नोएडा में रूका था। इसके बाद इस मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हुए थे। अभी भी इस मामले में कई रहस्योदघाटन होने बाकी हैं। पुलिस ने इस मामले में शामिल कई लोगों को गुरूग्राम, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली आदि स्थानों से गिरफ्तार भी किया है। ऐसे में चीनी नागरिकों पर पुलिस तथा एलआईयू विशेष नजर रख रही है।