इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया और बैटरी शो इंडिया का आयोजन
Three-day Renewable Energy India and Battery Show India organised at India Expo Mart

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) एक्सपो के 17 वें संस्करण तथा बैटरी शो इंडिया के दूसरे संस्करण का एक साथ आगाज हो गया। इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इन शो के माध्यम से भारत के उभरते एनर्जी सिस्टम में इनोवेशन और स्थायित्व को गति मिलने का दावा किया गया है।
इस अवसर पर राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पवन एवं सौर ऊर्जा के विकास के लिए राजस्थान में सबसे अच्छी परिस्थितियां उपलब्ध हैं। देश दुनिया में चल रहे महत्वपूर्ण अभियानों के प्रदर्शन के लिए एक बेहतरीन गंतव्य स्थल के रूप में उभर रहे इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से शुरू हुए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया के 17 वें तथा बैटरी शो इंडिया के दूसरे संस्करण में उद्योग जगत के कई दिग्गज एक मंच पर एकजुट हुए।
प्रदर्शनी का उद्घाटन गणमान्य दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ। इनमें श्री हीरा लाल नागर, राज्य मंत्री, उर्जा विभाग, राजस्थान सरकार, मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, विद्युत एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार; श्री शांतनु जयसवाल, हैड ऑफ इंडिया रीसर्च, ब्लूमबर्ग, एनईएफ; श्री एलेक्स व्हिटवर्थ, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड ऑफ एशिया पेसिफिक पावर एण्ड रीन्युएबल्स रीसर्च, वुड मैकेन्ज़ी; श्री पीटर हॉल, प्रेज़ीडेन्ट, आईएमईटीए क्षेत्र, इन्फोर्मा मार्केट्स; श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया और श्री रजनीश खट्टर, सीनियर ग्रुप डायरेक्टर, एनर्जी पोर्टफोलियो, इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया शामिल रहे।