बुलन्दशहर समाचार : अनियंत्रित केंटर ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत, चार महिलाएं और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल
Bulandshahr News: Uncontrolled canter hits auto, three women of the same family killed, four women and auto driver seriously injured

Panchayat 24 : बुलन्दशहर जिले में एक ऑटो को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार महिलाएं और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुई सभी महिलाएं एक ही परिवार की हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए सडक पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शवों को सड़क से उठने दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार जिला बुलन्दशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित कुडवल बनारस गांव की रहने वाली गंगावती (70) की पास के ही गांव मचकौली में रिश्तेदारी है। वहां एक लड़की की शादी है। वीरवार को वहां मेहंदी की रस्म थी। गंगावती अपनी देवरानी राजेन्द्र (55), राधा (36), महेन्द्री, बबीता, ममता और भारती को अपने साथ लेकर मचकौली गई थी। सभी एक ऑटो में सवार होकर वहां पहुंची थी। ऑटो को कुडवल बनारस गांव का ही रहने वाला टीकम सिंह चला रहा था। मेंहदी रस्म का कार्यक्रम पूरा होने के बाद लगभग आठ बजे सभी महिलाएं कुडवल बनारस अपने घर लौट रही थी। गांव के करीब पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार केंटर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। हादसे में गंगावती, राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने राधा को भी मृत घोषित कर दिया।
आरोपी केंटर चालक को ग्रामीणों ने दबोचा
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी केंटर चालक को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोच लिया। वहीं, सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मोके पर पहुंच गया। आरोपी चालक नशे में की हालत में था। पुलिस ने कैंटर और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कुडल से होकर गुजर रही मेरठ रोड़ पर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने में कामयाब रही। इसके बाद ही पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने में कामयाब हो सकी।
दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हुई है। चार अन्य महिलाओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—- श्लोक कुमार, एसएसपी, बुलन्दशहर