नोएडा जोन

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने नोएडा से दबोचा

STF arrested the accused from Noida who made deep fake video of Chief Minister Yogi Adityanath viral on social media.

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव के दौरान डीप फेक वीडियो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन विडियो के माध्‍यम से लोगों के बीच भ्रम पैदा करके चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशें हो रही हैं। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा स्थित साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया। एसटीएफ ने फर्जी वीडियो को पोस्‍ट करने वाले आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 1 अप्रैल को एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के उपनिरीक्षक दीपक कुमार की ओर से नोएडा साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया। जांच में पाया गया कि वीडियो नोएडा के बरौला में रहने वाले श्‍याम किशोर गुप्‍ता के एक्‍स अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी मूलरूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। आरोपी ने अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में भ्रामक तथा राष्‍ट्र विरोधी तत्‍वों को समर्थन करने वाली बातें कही गई है। वीडियो में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र आदि की बातें कही जा रही है। नहीं चाहिए भाजपा। भाजपा हटाओ, देश बचाओं आदि बातों का जिक्र किया गया है। वीडियों को पोस्‍ट करने वाले ने लिखा है क्‍या यही सही है ? यदि सही है तो जनता अंधक्‍त है। वीडियो को यूपी भाजपा, पीएमओ और सीएम आदि को टैग किया गया था। जांच में पाया गया है कि वीडियो एआई जनरेटिड डीप फेक वीडियो है।

Related Articles

Back to top button