ग्रेटर नोएडा जोन

ऑन लाइन कैब बुक कर लूटते थे, लूटी कैब को दिल्‍ली में काटते थे, काटी गई गाड़ी के स्‍पेयर पार्ट्स बेचते थे, गिरोह के 6 सदस्‍य गिरफ्तार

They used to rob by booking cabs online, used to cut looted cabs in Delhi, used to sell spare parts of the car that was cut, 6 gang members arrested

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने बीते 9 अगस्‍त देर रात हुई कैब लुट का खुलाया किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों की निशानदेही पर कार काटने वाले तथा गिरोह के 3 अन्‍य सदस्‍यों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्‍ली एनसीआर में कार लूटने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह के सदस्‍य हैं। आरोपी ऑन लाइन कैब बुक करते थे। मौका पाकर रास्‍ते में कैब को लूट लूट लेते थे। लूटी हुई गाडियों को काटकर उनके स्‍पेयर पार्ट्स बाजार में बेचे जाते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जिला कारागार भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बीते 9 अगस्‍त देर रात आरोपियों ने एक कैब लूटी थी। तीन आरोपियों ने कैब को जियाबाद के राजनगर एक्‍सटेंशन से हल्दौनी के लिए बुक किया था। रास्‍ते में एसीई गोलचक्‍कर और खेड़ा चौगानपुर के बीच में एक आरोपी ने उल्‍टी करने का बहाना बनाकर कैब चालक से गाड़ी सड़क किनारे रोकने के लिए कहा। चालक ने जैसे ही कार को सड़क किनारे रोका, आरोपियों ने चालक की कनपटी पर पिस्‍टल रख दी। आरोपियों ने कैब को अपने नियंत्रण में लेकर चालक को सुनसान स्‍थान पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को बुधवार देर रात एटीएस गोल चक्‍कर से डीपीएस रोड़ की ओर जाने वाले शमशान घाट के पास कैब लूटने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रवि और सचिन निवासी ज्‍योति कॉलोनी दिल्‍ली और कोमल निवासी नजफगढ़ दिल्‍ली के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऑन डिमांड गाडियों को लूटते थे। इन कारों को दिल्‍ली में काटा जाता था। काटने के बाद इन गाडियों के स्‍पेयर पार्ट्स को बाजार में बेचा जाता था। आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने तमीजुद्दीन, शफाकत और मकान मालिक मोहम्‍मद फारूख निवासी मंडोली दिल्‍ली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कई कटी हुई कारें बरामद की। आरोपी दिल्‍ली में इसी तरह का अवैध धंधा 2-3 स्‍थानों पर करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से लूटी हुयी उबर टैक्सी कार (स्विफ्ट डिजायर), अध कटी व एक बिना नम्‍बर की बाइक, लूटा हुआ मोबाइल सैमसंग, एक मोबाइल वीवो कैब बुक करने वाला, एक पिस्टल जिंदा कारतूस सहित और 2 अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button