ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

दादरी के पास रोड़ की जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 करोड़ की जमीन कराई अवैध कब्‍जे से मुक्‍त

Authority's bulldozer ran on the illegal colony being built on the road land near Dadri, land worth 10 crores was freed from illegal occupation

Panchayat 24 : दादरी के पास सड़क की जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर शुक्रवार को जमकर गरजा। पुलिस बल की उपस्थिति में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह कॉलोनी रूपवास गांव के पास सड़क की जमीन पर बसाई जा रही थी। कई घंटों चली इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण ने 5 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्‍जे से मुक्‍त करा दिया। कब्‍जा मुक्‍त हुई इस जमीन की बाजार में कीमत लगभग दस करोड़ रूपया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को वर्क सर्किल दो की टीम ने रूपवास और रूपवास बाईपास के पास रोड की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। रूपवास बाईपास के पास स्थित पांच हजार वर्ग मीटर जमीन पर कालोनाइजर अवैध काॅलोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे।

शुक्रवार को प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल दो की टीम ने अतिक्रमण को ढहा कर रास्ते की जमीन खाली करा ली है। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने क्षेत्र  में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रलोभन में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई अवैध कॉलोनियों में न लगाएं : एसीईओ

प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र  में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Related Articles

Back to top button