उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम : हाईस्‍कूल में एवं इंटरमीडिएट में सीतापुर की प्राची और शुभम बने टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी

UP Board exam results: Prachi and Shubham of Sitapur became toppers in high school and intermediate, girls won

Panchayat 24 : यूपी की हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट 2024 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्‍यकांत शुक्‍ला ने प्रयागराज स्थित बोर्ड के मुख्‍यालय में परीक्षा परिणामों की घोषणा की। इस बार हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रदेश में टॉप करने का ताज इस बार सीतापुर जिले के सिर पर बंधा है। हाईस्‍कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सीतापुर के ही शुभम 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55 प्रतिशत रहा है और इंटरमीडिएट का 82.6 प्रतिशत है। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।

यूपी बोर्ड ने अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है

उत्‍तर प्रदेश में यूपी बोर्ड ने हाईस्‍कूल और इण्‍टरमीडिएट परीक्षा परीक्षा परिणाम की घोषणा करके अपने ही रिकार्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया है। पिछले साल यूपी बोर्ड ने 25 अप्रेल को परीक्षा परिणाम जारी करके एक रिकार्ड कायम किया था। इस साल 2024 में हाईस्‍कूल और इण्‍डरमीएट परीक्षा परिणाम पिछली साल की अपेक्षा 5 दिन पूर्व 20 अप्रैल को ही घोषित कर दिए हैं। इस बार इंटरमीडिएट में शीर्ष तीन रैंक में 12 बच्चे हैं। इनमें केवल चार लड़के हैं जबकिआठ लड़कियां हैं। बागपत बड़ौत के ⁠विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर की कशिश मौर्य, सिद्धर्थ नगर की चार्ली गुप्‍ता और देवरिया की सुजाता पाण्‍डे संयुक्‍त रूप से 488 अंकों के साथ 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर दूसरे स्‍थान पर रहे हैं। वहीं, हाईस्‍कूल में पहले तीन स्‍थानों पर कुल छ: छात्र हैं। इनमें कुल पांच लड़कियां शामिल हैं। सीतापुर की प्राची निगम 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है। वहीं, फतेहपुर की दीपिका सोनकर 98.33 प्रतिशत के साथ दूसरे, सीतापुर की नाव्‍या, सीतापुर की स्‍वाति सिंह, दीपांशी सेंगर, और अर्पिता तिवारी 98 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करके संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button