नोएडा जोन

दिल्‍ली एनसीआर में दीपावली के मौके पर तीन सौ से अधिक स्‍थानों पर लगी आग, गौतम बुद्ध नगर में ही घटी 68 घटनाएं

On the occasion of Diwali, fire broke out at more than three hundred places in Delhi NCR, 68 incidents occurred in Gautam Buddha Nagar alone

Panchayat 24 : देश भर में दीपावली का त्‍यौहार उमंग और खुशियों के साथ मनाया गया। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि कई स्‍थानों पर विभिन्‍न कारणों से आग लगने के कारण रंग में भंग भी पड़ गया। दिल्‍ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सहित एनसीआर में आग लगने की लगभग तीन सौ घटनाएं घटी। कई पटाखों की आतिशबाजी, कहीं दीपक के कारण आग लगने की बातें सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार दीपावली के मौके पर दमकल विभाग को दिल्‍ली एनसीआर में तीन सौ से अधिक आग लगने की कॉल आई। कई स्‍थानों पर दमकल विीााग ने आसानी से आग पर काबू पा लिया। वहीं कई स्‍थानों पर आग बुझाने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

गौतम बुद्ध नगर में दीपावली के मौके पर कुल 68 स्‍थानों पर लगी आग

दीपावली के मौके पर अकेले गौतम बुद्ध नगर में ही कुल 68 स्‍थानों पर आग लगने की घटनाएं घटी। हालांकि दमकल विभाग और पुलिस टीमों की सतर्कता के चलते आग पर समय परहते काबू पा लिया गया। कोई अनहोनी एवं जनहानि नहीं हुई। गौतम बुद्ध नगर मीडिया सेल के अनुसार 31 अक्‍टूबर को 17 हाईराइज सोसायटियों में स्थित फ्लैट, 14 मकान, 12 कंपनियां और फैक्ट्रियों में आग लगने की कॉल दमकल विभाग एवं पुलिस को प्राप्‍त हुई। इसके अतिरिक्‍त, 17 स्‍थानों पर कूड़े के ढेरों और चार दुकानों एवं व्‍यापारिक संस्‍थानों के साथ चार गाडि़यों में भी आग लगने की घटना हुई।

इन प्रमुख स्‍थानों पर लगी आग

नोएडा स्थित सिविटेक सम्प्रति सोसायटी सेक्टर-77 के 7वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-702 की बालकनी में आग लगने से फ्लैट के ऊपर स्थित फ्लैट नं0-802 की बालकनी व बालकनी के कमरे में भी आग लग गई। आग को फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया।

सुपरटेक इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा सोसायटी के 17वें, 18वें, 19वें तल पर स्थित फ्लैटों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस यूनिट की 2 गाड़ियों एवं सोसायटी में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझा लिया गया। आग के 3 तल पर फैलने के कारण फायर सर्विस यूनिट द्वारा इस सोसायटी को लोगो से खाली कराया गया। इस सोसायटी के 18वें तल पर स्थित बंद फ्लैट के कमरे को जल जाने के बावजूद भी उपस्थित सोसायटी के लोगों ने फायर सर्विस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

अम्रपाली जोडियक सोसायटी सेक्टर-120 नोएडा के टावर डी के 11वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-1107 में आग लग गई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तत्काल प्रभाव से बुझा लिया गया।

क्लियो काउंटी सोसायटी सेक्टर-121 नोएडा के 28वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-2804 में आग लग की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तत्काल प्रभाव से बुझा लिया गया।

सी-65 सेक्टर-10 नोएडा के सामने खड़ी कार(गाड़ी नं0 डीएल 2 सीएएम 1270 हुंडई प 10) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । दमकल विभाग ने त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।

सेक्टर-5 नोएडा स्थित जनरेटर मार्केट में बनी दुकान में आग लगी। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।

ए-04 सेक्टर फेस 2 नोएडा स्थित इन्फो पावर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी के भूतल पर रखे कूड़े कबाड़ में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।

दीपावली से पूर्व दमकल विभाग द्वारा लोगों को आग लगने के प्रति लोगों को विभिन्‍न माध्‍यमों से जागरूक किया गया था। लोगों के बीच जागरूक अभियान चलाया गया था। इसका परिणाम है कि आग लगने की घटनाओं पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिले में कुल 68 आग लगने की सूचना मिली थी। अच्‍छी बात यह रही कि दमकल विभाग की टीमों की त्‍वरित कार्रवाई के कारण कोई जन हानि नहीं हुई है।

—–  प्रदीप कुमार, सीएफओ, गौतम बुद्ध नगर

Related Articles

Back to top button