ग्रेटर नोएडा जोन

गिरफ्तारी : वाहनों से तेल चोरी करने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह के तीन सदस्‍य गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी

Arrest: Three members of an inter-state gang involved in stealing oil from vehicles arrested, huge amount recovered

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीते रविवार देर रात खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अन्‍तर्राजीय गिरोह के सदस्‍य हैं। इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। मामला कासना थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर निवासी नानकचंद और जिला एटा निवासी गुरूचरण ट्रक में सामान लोड कर कासना साइट-5 आए थे। यहां उन्‍हें ट्रक से सामान उतारना था। लेकिन देर रात पहुंचने पर कम्‍पनी बंद थी। ऐसे में दोनों सोमवार सुबह तक वह कम्‍पनी खुलने का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। देर रात तेल चोर गिरोह ने इनके ट्रकों की तेल की टाकियों पर लगे ताले को तोड़कर तेजी से तेल चोरी कर लिया। ट्रक चालकों को कुछ शक हुआ तो उन्‍होंने ट्रकों की टंकियों का ताला टूटा हुआ पाया। टंकियों से तेल भी गायब थ। उन्‍होंने तुरन्‍त पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस को बाइकों पर सवार कुछ लोग संदिग्ध हालत में घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्‍हें पूछताछ के लिए रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा करके इन्‍हें सिरसा कट के पास दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियोंने बताया कि वह औद्यो‍गिक साइट में खड़े वाहनों को निशाना बनाकर तेल चोरी करते हैं। आरोपियों की पहचान देवराज भाटी उर्फ मनोज निवासी सैंथली,जारचा तथा कलुआ निवासी जारचा और नितिन निवासी विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने क्षेत्र से ही एक छोटा हाथी, एक आयशर केंटर, दो बाइक, 6 प्‍लास्टिक के ड्रम, 6 प्‍लास्टिक की बाल्‍टी, एक छोटा ड्रम, तेल कुप्‍पी, 5 प्‍लास्टिक के पाइप, और 500 लीटर चोरी का तेल बरामद किया है।

तीन राज्‍यों के हाईवे पर है गिरोह का आतंक

पुलिस केअनुसार इस गिरोह का उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्‍थान के हाईवे पर आतंक है। गिरोह हाईवे के किनारे खड़े होने वाले ट्रकों को अपना  निशाना बनाता है। गिरोह के सदस्‍य बाइक पर टारगेट तलाशते हैं। शिकार मिलते ही यह अन्‍य सदस्‍यों को सूचित कर देते हैं। यह बड़ी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच जाते हैं। ट्रकों की टंकियों का लॉक खोलकर तेल चोरी कर लेते हैं। पुलिस के अनुसार सारी घटना को इतनी जल्‍दी अंजाम दिया जाता है कि किसी को शक भी नहीं होता है। आरोपी इस तेल को हाईवे पर चलने वाले वाहनों को पेट्रोल पम्‍प से कम कीमत पर बेचकर अवैध धन कमाते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंगस्‍टर हैं। एक आरोपी कलुआ पर राजस्‍थान में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button