जिला प्रशासन

सात शिक्षकों ने किया गुरू परंपरा को गौरवान्वित, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किया सम्‍मानित, जानिए दादरी क्षेत्र से किसको मिला यह सम्‍मान ?

Seven teachers made the Guru tradition proud, were felicitated in the District School Inspector's office, know who got this honour from Dadri area?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिले में गुरू परंपरा को गौरवांन्वित करने वाले सात शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यायल में शिक्षक दिवस के मौके पर सम्‍मानित किया गया। इन अध्‍यापकों का चयन पूरे जिले में उनके शैक्षणिक क्रियाकलापों और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किया गया है। सम्‍मानित शिक्षकों में राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्‍त विद्यालय और वित्‍तविहीन विद्यालयों और सीबीएससी बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों के अध्‍यापकों को स्‍थान दिया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक सामान्‍य कार्यक्रम में जिले के सात शिक्षकों को सम्‍मानित किया गया। इनमें होशियारपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की प्राचार्या दीपा भाटी, दनकौर स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज के प्राचार्य महकार सिंह, जहांगीरपुर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के प्राचार्य कुलभुषण शर्मा, चीती गांव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज की प्रवक्‍ता शालिनी, कलौंदा स्थित वत्‍सराज स्‍वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रवक्‍ता रजनीश कुमार शर्मा, प्‍यावली गांव स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के प्रायार्य धर्मेन्‍द्र शर्मा और होली चाइल्‍ड एकेडमी के प्राचार्य एवं नन्‍ही दुनिया इंटरनेशनल स्‍कूल के निदेशक डॉ आर पी शर्मा का नाम शामिल है।

इस अवसर पर एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि भारत में गुरू शिष्‍य परंपरा बहुत पुरानी है। आज जिले के सात शिक्षकों को उनके द्वारा उत्‍कृष्‍ठ तरीके से गुरू परंपरा का निर्वहन करने पर सम्‍मानित किया गया है। यह गौरव की बात है। शिक्षण कार्य करने वाले हर हर व्‍यक्ति को व्‍यक्तिगत तौर पर आदर्श स्‍थापित करने चाहिए जिससे आने वाली पीढियां उनका अनुश्रण कर करें। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को सम्‍मानित किया जाना एक सुखद पल है। छात्रों के मन मस्तिष्‍क पर शिक्षक की बातों का गहरा प्रभाव होता है। यही कारण है कि एक शिक्षक पर आदर्श नागरिकों का सृजन कर एक आदर्श समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका होती है।

इस मौके पर जेवर के दयानतपुर स्थित सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्राचार्य तेजपाल सिंह भाटी, दनकौर क्षेत्र के धनौरी खुर्द इंटर कॉलेज के किशन सहाय गोकुल चंद के प्राचार्य सुरेश शर्मा, राष्‍ट्रीय माध्ययमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्‍वयक गौरव त्‍यागी,  जिला गौतम बुद्ध नगर पुस्‍तकालय अध्‍यक्ष हिमानी आनन्‍द एवं जिला विद्यालय निरीक्षक का समस्‍त स्‍टॉफ उपस्थित रहा।

दादरी क्षेत्र से इन्‍हें मिला यह सम्‍मान 

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान जिले के सात शिक्षकों को सम्‍मानित किया गया। इनमें दादरी स्थित होली चाइल्‍ड एकेडमी के प्राचार्य एवं नन्‍ही दुनिया इंटरनेशनल स्‍कूल के निदेशक डॉ आर पी शर्मा प्‍यावली गांव स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य धर्मेन्‍द्र शर्मा और दादरी क्षेत्र के ही कलौंदा गांव स्थित वत्‍सराज स्‍वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रवक्‍ता रजनीश शर्मा का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button