दादरी विधानसभा

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के रूप में हुई नई शुरूआत : डॉ महेश शर्मा

New beginning in the form of Greater Noida Journalist Press Club to strengthen democracy: Dr. Mahesh Sharma

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के प्रथम वार्षिकोत्‍सव के मौके पर ईशान इंस्‍टीटयूट में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्‍लब की वार्षिक पत्रिका मुक्‍त स्‍वर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्‍न स्‍कूलों से आए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत तरीके से स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित कर की। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्ननर लक्ष्‍मी सिंह सहित शहर के कई गणमान्‍य लोग एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मंच पर उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा में पत्रकारिता की नई धारा का आगाज हुआ है : डॉ महेश शर्मा

कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के कंधों पर समाज की बड़ी जिम्‍मेवारी है। वर्तमान दौर में पत्रकारिता की विश्‍वसनीयता को बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। सटीक और विश्‍वसनीय साक्ष्‍यों और स्रोत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर ही खबरों का निर्धारण होना चाहिए। सांसद ने कहा कि  कहा कि एक पत्रकार समाज में सिपाही की भूमिका निभाता है। समाज में पत्रकार किन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कर्तव्‍य को अंजाम देते हैं इसको एक चिकित्‍सक से अच्‍छा कोई भी नहीं समझता है। दोनों के ऊपर लगभग एक जैसी जिम्‍मेवारी होती है। उन्‍होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर मेरी कर्मभूमि है। मेरे 40 साल के करियर में मेरा बहुत सारे पत्रकारों से परिचय हुआ है। मुझे खुशी है कि सभी लोग अपने पेशे के प्रति समर्पित रहे।

डॉ महेश शर्मा के अनुसार आज ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। प्रेस क्‍लब की पत्रिका के विमोचन का भी मौका है। उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के प्रयासों की सरहना करते हुए कहा कि आज ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पत्रकारिता की नए धारा का आगाज हुआ है। मैं आशा करता हूं कि यह धारा अडिग रहते हुए लंबा सफर तय करेगी। ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब भविष्‍य में पत्रकारिता के सिद्धांतों पर आगे बढ़ते हुए पत्रकारिता के उच्‍च शिखर पर पहुंचेगा। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेसक्‍लब आगे बढ़कर समाज में अपनी सकारात्‍मक भूमिका का निर्वहन करेगा।

नैतिक सिद्धांतों और मूल्‍यों का अनुसरण ही इंसान को पत्रकार बनाता है : लक्ष्मी सिंह

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में पत्रकारिता के सभी आयाम खूब फले और फले हैं। यहां पत्रकारिता के लिए अनुकूल वातावरण बना है। शहर के बसने से लेकर आज तक यहां की पत्रकारिता की सफलतापूर्ण यात्रा रही है। यही कारण है कि देश के अन्‍य स्‍थानों से मीडिया हाऊस के मुख्‍यालय आज गौतम बुद्ध नगर में आ रहे हैं। प्रंटिंग प्रेस, कॉरोरेट कार्यालय स्‍थापित हो रहे हैं। यह साबित करता है कि यहां के पत्रकारों ने संघर्ष के आधार पर अनी पहचान बनाई है। इसके लिए इस जिले के पत्रकार बधाई के पात्र है।

उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मेंं पत्रकारिता के उच्‍च मानदंड स्‍थापित किए गए हैं। हाथ में मोबाइल आने से और ब्‍लॉग लिखने मात्र से पत्रकार नहीं बना जाता है। पेशेवर पत्रकार के सामने कुछ नैतिक सिद्धांत और मूल्‍यों होते हैं। यह पत्रकारिता की आत्‍मा होते हैं। इनको दैनिक जीवन में उतारना, उनके अनुसार समाज में अपनी छवि बनाना और इनके अनुसार ही आचरण करना बेहद जरूरी है। यह हर पत्रकार की नैतिक जिम्‍मेवारी है। इन्‍हें पीछे छोड़कर कोई पत्रकार पत्रकारिता नहीं कर सकता है। एक पत्रकारिता की कुशलता एक अलग चीज है। समाज को आपकी कुशलता का क्‍या क लाभ हो रहा है? आप एक पत्रकार के नाते आप समाज को एक सकरात्‍मक दिशा दे पाने में कितने सफल हो पा रहे हैं ? यही  एक अच्‍छा पत्रकार होने का पैमाना है। समाज को लोकतांत्रित तरीके से सकारात्‍मक दिशा में लेकर चलने की जिम्‍मेवारी वर्तमान में पत्रकारों के कंधों पर अधिक है। ऐसे में पत्रकारों को इसके लिए अपने आप को तैयार करना होगा। एक पत्रकार की कलम और वाणी ही उसकी पहचान बनाती है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैं ग्रेटर नोएडा प्रेस क्‍लब को विश्‍वास दिलाती हूं कि जब भी एक पत्रकार को उनका कर्तव्‍य निभाने में पुलिस का सहयोग हर कदम पर मिलेगा।

कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता, सबकी समान जिम्‍मेवारी : राजकुमार भाटी

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी राजनीति गिरी है, साहित्यकार और पत्रकार ने सहारा देकर संभाला है। कहावत है जो शेर होता है, वह शेर ही होता है, जो नहीं होता वह नहीं होता।  यह कहावत पत्रकारों पर भी सटीक बैठती है। या तो पत्रकार होता या फिर पत्रकार नहीं होता। पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता। समाज में सभी की समान जिम्‍मेवारी होती है। एक बार पंडित जवाहरलाल नेहरू फिसलने लगे तभी उन्हें कभी रामधारी सिंह दिनकर जी ने सहारा देकर गिरने से बचा लिया। देश में जब भी राजनीतिक गिरी है तो उन्हें साहित्यकारों और पत्रकारों ने हीं सहारा दिया है।

इस अवसर पर इस पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट वरुण भाटी, कॉमेडी कलाकार अमन भाटी और उनकी टीम, सपा के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, दीपक नागर, एडवोकेट सुशील भाटी, एडवोकेट रजनीश यादव, एडवोकेट पवन भाटी, समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, महिला शक्ति सामाजिक समिति की अंजू पुंडीर और उनकी टीम आदि बड़ी संख्या में निवासी, नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button