अन्य जिलेअन्य राज्यउत्तर प्रदेश

एसटीएफ और हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हापुड़ में 50 हजार का इनामी  गैंगस्टर डबलू यादव एनकाउंटर में ढेर

Major action by STF and Hapur Police, gangster W. Yadav, carrying a bounty of Rs 50,000, killed in encounter in Hapur

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 50 हजार रुपये का इनामी और कुख्यात गैंगस्टर डबलू यादव सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ थाना सिंभावली क्षेत्र के बढ़डा नहर के पास हुई, जिसमें नोएडा STF, बिहार STF और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रही।

क्‍या है पूरा मामला ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डबलू यादव मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था और वहां हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था। उस पर कई संगीन अपराधों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए डबलू यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या और अपहरण का लंबा आपराधिक इतिहास

डबलू यादव ने वर्ष 2017 में अपने विरुद्ध गवाही देने वाले महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने विकास कुमार के शव को जमीन में गाड़ दिया था।

हथियारों का जखीरा बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन STF नोएडा, STF बिहार और थाना सिंभावली पुलिस की सतर्कता और समन्वय का परिणाम बताया जा रहा है।

पुलिस का बयान

हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबलू यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए STF को लगाया गया था। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

 


Related Articles

Back to top button