डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति

Panchayat 24 (अंतर्राष्ट्रीय) : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर वेनेजुएला को लेकर दिए गए अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए खुद को “वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति” बताते हुए चौंकाने वाला दावा किया है।

बताया दें कि इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की थी। इस दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिया गया और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस के साथ न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां उन पर नार्को-टेररिज्म की साजिश रचने के आरोप लगाए गए।
इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला का प्रशासन तब तक संभालेगा, जब तक वहां “सुरक्षित, सही और समझदारी भरा” सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता। उनके अनुसार, अमेरिका यह जोखिम नहीं उठा सकता कि कोई ऐसा पक्ष वेनेजुएला पर नियंत्रण कर ले, जो वहां की जनता के हितों की अनदेखी करे।
इसी क्रम में वेनेजुएला की जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्ज को सौंपी गई, जिन्होंने पिछले सप्ताह औपचारिक रूप से देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके बाद ट्रंप ने यह भी कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल “उच्च गुणवत्ता वाला, स्वीकृत तेल” उपलब्ध कराएगी, जिसे बाजार दरों पर बेचा जाएगा।
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला पर दबाव बना रहा है कि वह चीन, रूस, ईरान और क्यूबा के साथ अपने आर्थिक संबंध समाप्त करे। इसके बदले में ही उसे अधिक तेल उत्पादन की अनुमति देने पर विचार किया जाएगा। मीडिया में आ रही खबरों कि माने तो अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला तेल उत्पादन के लिए केवल अमेरिका के साथ साझेदारी करे और कच्चे तेल की बिक्री में उसे प्राथमिकता दे।
फिलहाल वेनेजुएला को लेकर ट्रंप के इन बयानों और दावों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है और यह मुद्दा लगातार चर्चा के केंद्र में बना हुआ है।

