भारतीय सिनेमा में बड़ा नाम कमाने वाली अभिनेत्री की होगी गिरफ्तारी, जानिए किस मामले में जाना पड़ सकता है जेल ?
Big news: An actress who has made a big name in Indian cinema will be arrested, know in which case she may have to go to jail?

Panchayat 24 : भारतीय सिनेमा जगत में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक अभिनेत्री को एमपी एमएलए कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ पक्ष के अधिवक्ता की सभी दलीलों को खारिज करते हुए कोर्ट ने अपने द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट को सही ठहराया है। वहीं पत्र लिखकर अभिनेत्री को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने करने के लिए भी कहा है। कोर्ट ने इस मसमले में जमानतियों को भी नोटिस जारी किए हैं। आगामी 19 दिसंबर को मामले में आगे की सुनवाई होगी। ऐसे में अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ गई है ।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार और केमरी थानों में भारतीय सिनेमा की जानी मानी फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले स्वार और केमरी कोतवाली में दर्ज हुए थे। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। स्वार कोतवाली में दर्ज हुए मामले में अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है। इस मामले में अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा ने अपने बयान दर्ज कराने हैं। लेकिन वह बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही है। इसके अतिरिक्त केमरी कोतवाली में दर्ज हुए मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही चल रही है। इस मामले में भी जया प्रदा कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रही है। जया प्रदा की कोर्ट में लगातार अनुपस्थिति के कारण कोर्ट उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता असगर ने पूर्व सांसद की ओर से गैर जमानती वारंट को निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसका अभियोजन की ओर से विरोध किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को आदेश एि हैं कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।