गौतम बुद्ध नगर में नए साल पर जमकर जमकर छलके जाम, हुई 14 करोड़ की शराब की बिक्री, टूटे गए पिछले रिकार्ड
There was a lot of drinking in Gautam Buddha Nagar on New Year, liquor worth 14 crores was sold, previous records were broken

Panchayat 24 : नए साल पर गौतम बुद्ध नगर में लोगों ने जमकर मस्ती की। नए साल के आगमन से पूर्व 31 दिसंबर को लोगों ने बार में जाकर जमकर जाम छलकाए। लोग 14 करोड़ की शराब गट गए। नए साल को लेकर जिले के होटलों और रेस्टोरेंट्स पर भी अच्छी खासी तैयारी की गई थी। होटलों और रेस्टोरेंट्स ने इसके लिए लाइसेंस भी प्राप्त कर लिए थे। 31 दिसंबर पर हुई शराब बिक्री ने पिछली साल के 31 अक्टूबर के आंकड़े को पिछे छोड़ते हुए नया रिकार्ड कायम किया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नए साल से पूर्व 31 दिसंबर की शाम को गौतम बुद्ध नगर के बार, रेस्टोरेंट्स और होटलों में लोगों ने जमकर मस्ती करते हुए नए साल का स्वागत किया। मस्ती के दौरान लोगों ने जमकर शराब के जाम छलकाए और 14 करोड़ की शराब का सेवन किया। जिला आबकारी विभाग भी नए साल को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना रहा। पूरे दिसंबर माह में जहां 760 एक दिवसीय लाइसेंस जारी किए गए जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में कुल 558 एक दिवसीय लाइसेंस जारी किए गए थे। परिणामस्वरूप इस बार 31 दिसंबर 202 को 31 दिसंबर 2023 की तुलना में 3 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। 31 दिसंबर 2023 को 11 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी।
वहीं, केवल 31 दिसंबर के लिए लोगों ने 126 लाइसेंस जारी किए गए। जबकिि पिछले साल 31 दिसंबर को 96 लाइसेंस जारी किए गए थे। शराब की बिक्री से प्राप्त 14 करोड़ रूपये के राजस्व में सबसे अधिक सहयोग अंग्रेजी शराब का रहा। इस साल 31 दिसंबर को लोगों ने 7.5 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 5 करोड़ की देशी शराब और 1.5 करोड़ की बीयर का सेवन किया। हालांकि मात्रा की बात करें तो 31 दिसंबर को 1.4 लाख लीटर देशी शराब, 1.15 लाख लीटर अंग्रेजी शराब और 82 हजार लीटर बीयर लोग नए साल के जश्न में गटक गए।
बता दें कि जिला आबकारी विभाग की ओर से पूरे दिसंबर, विशेष तौर पर 31 दिसंबर, को सात टीमें पूरे जिले में सक्रिय रही। प्रत्येक टीम में एक निरीक्षक सहित चार लोग भी शामिल रहे। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अनाधिकृत रूप से शराब बिक्री और ओवर रेटिंग की जांच की गई। जिले में प्रतिदिन चार से पांच करोड़ की शराब की बिक्री की गई थी। वहींं 31 दिसंबर के लिए कुल 10 करोड़ की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए प्रचार प्रसार करके लोगों को पार्टी के लिए एक दिवसीय लाइसेंस के लिए जागरूक किया गया था।