सेंट्रल नोएडा जोन

24वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पुलिस ने कहा मामला आत्‍महत्‍या का है

Woman dies after falling from 24th floor, police busy in investigation

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर एक महिला की महो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामला आत्‍महत्‍या का है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित ग्रीन आर्च हाऊसिंग सोसायटी में विशाल जयसवाल रहते हैं।  बुधवार सुबह उनकी पत्‍नी पिंकी जयसवाल (34) सोसायटी की 24वीं मंजिल से नीचे कूद गई। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सोसायटी में महिला द्वारा आत्‍महत्‍या की खबर तेजी से फैल गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्‍महत्‍या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button