ग्रेटर नोएडा जोन

होटल संचालक कारोबारी के अपहत बेटे का बुलन्‍दशहर नहर में मिला शव, नाबालिग की बरामदगी में जुटी पुलिस हाथ मलती रह गई

Dead body of kidnapped son of hotel operator businessman found in Bulandshahr canal, police busy in recovery of minor kept on wringing their hands

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा से पिछले पांच दिन पूर्व एक होटल कारोबारी के नाबालिग अपहत बेटे को तलाशने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। नाबालिग का रविवार सुब बहुन्‍दशहर स्थित नहर में शव मिला है। नाबालिग का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। पिछले पांच दिन से नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस शुरूआत में इस घटना को अपहरण मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस लगातार कह रही थी कि नाबालिग अपनी मर्जी से गया है। इस घटना के बाद पुलिस की चारो तरफ किरकिरी हो रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मयाना गांव निवासी कृष्‍ण कुमार का ग्रेटर नोएडा के ऐच्‍छर गांव के पास स्थित सीएनजी पम्‍प के करीब शिवा होटल एण्‍ड रेस्‍टोरेंट के नाम से होटल चलाते हैं। वह भारतीय किसान संघ से भी जुड़े हुए हैं। बीते बुधवार को दोपहर को होटल पर कृष्‍ण कुमार का छोटा बेटा कुणाल (15) होटल पर मौजूद था। तभी एक स्‍कोडा कार आकर वहांं रूकी। कार सवार लोगों ने कुणाल को अपने पास बुलाया। इनमें एक महिला भी शामिल थी। कार सवार नाबालिग को अपने साथ लेकर वहां से चले गए। यह सारी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस को नाबालिग के अपहरण की सूचना दी।

पुलिस का रहा उदासीन रवैया

परिजनों ने पुलिस को अनहोनी की आशंका भी जताई। इसके बावजूद पुलिस ने उदासीन रवैया अपनाते हुए शुरूआती जांच से ही लगातार एक ही बात कहती रही कि नाबालिग अपनी मर्जी से कार सवारों के साथ गया है। दो दिन पूर्व परिजनों ने पुलिस द्वारा नाबालिग की बरामदगी नहीं कर पाने के कारण पुलिस का घेराव भी किया था। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने नाबालिग की तलाश में कई टीमें लगाए जाने की बात कहते हुए जल्‍द ही नाबालिग की तलाश करने का आश्‍वासन दिया था।

Related Articles

Back to top button