नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल बस और टैक्सी चालकों को टैक्स में राहत, सरकारी स्कूल के छात्रों के खाते में होंगे 12 सौ रूपये
Tax relief to school bus and taxi drivers of Noida and Ghaziabad, 12 hundred rupees will be in the account of government school students
Panchayat24 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद की इस बैठक में बेसिक शिक्षा, यूपी एनसीआर में गाडियों पर टैक्स तथा ललितपुर जेल विस्तार जैसे फैसले शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा की दशा सुधारने पर जोर
योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार बेसिक शिक्षा की दशा सुधारने के प्रयास कर रही है। इस दिशा में सरकार ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा पर 2,225 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 1.90 करोड़ रूपये खर्च कर सीधे तौर पर बच्चों को लाभ दिया जाएगा। सरकार ने सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दो जोडी ड्रेस के लिए 6 सौ रूपये, स्कूल बैग के लिए 170 रूपये, जूते तथा मोजे के लिए 125 रूपया और स्वेटर के लिए 200 रूपया दिए जाते हैं। इस तरह छात्रों को सीधे तौर पर 11 सौ रूपये दिए जाते हैं। इस धनराशि में 6 सौ रूपया राज्य सरकार और 5 सौ रूपया केन्द्र सरकार वहन करती है। राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 12 सौ कर दिया है। यह धनराशि भी सीधे छात्रों दी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) छात्रों को स्टेशनरी के रूप में 4 कॉपियां, 2 पेंसिल, 2 रबर और 2 कटर भी दी जाएंगी।
एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद के टैक्सी चालकों के लिए बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में सरकार ने यूपी के एनसीआर अर्थात नोएडा और गाजियाबाद के टैक्सी चालकों के लिए विशेष तौर पर बड़ी राहत भरा फैसला लिया है। सरकार ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बस और टैक्सी के लिए एक ही रोड टैक्स निर्धारित करने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत केवल एक ही स्थान पर टैक्स देना होगा। वहीं परिवहन विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के बीच रोड टैक्स को लेकर भी करार किया है। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इससे यूपी एनसीआर के कैब और टैक्सी एवं स्कूल बस चालकों को राहत मिलेगी। हालांकि इससे राज्य सरकार को 12 करोड़ के राजस्व की कमी आएगी। विभाग इसकी पूर्ति अन्य माध्यमों से करेगी।
इन विषयों पर भी लिया गया फैसला
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अन्य अहम निर्णय लिए गए। इनमें ललितपुर की जेल की क्षमता को बढ़ाकर दोगुना किया जाना भी शामिल है। वर्तमान में ललितपुर जेल की क्षमता 180 है। आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सरकार ने 4 करोड़ तिरंगा झंडा फहराने का निर्णय लिया है। 2 करोड़ तिरंगा झंडा एमएसएएई से खरीदने का निर्णय लिया गया।