जेवर में शीघ्र बनेगा अग्निशमन केन्द्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी से मिला आश्वासन
Fire station to be built soon in Jewar, assurance from Chief Fire Officer
Panchayat24.com : जेवर कस्बे में शीघ्र फायर स्टेशन बनाया जाएगा। जिला मुख्य फायर स्टेशन अधिकारी अरूण कुमार ने यह आश्वासन प्राप्त हुए एक ज्ञापन के बाद दिया। बता दें कि श्री सनातन ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन की ओर से कस्बे में फायर स्टेशन स्थापन के लिए यह ज्ञापन सौपा गया है।
क्या है पूरा मामला ?
श्री सनातन ब्राह्मण फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज ने जिला मुख्य फायर स्टेशन अधिकारी अरूण कुमार सिंह को जेवर में फायर स्टेशन बनाए जाने के लिए एक मांग पत्र सौंंपा। प्रिंस भारद्वाज ने बताया कि जेवर क्षेत्र, विशेषकर जेवर कस्बे की आबादी तेजी से बढ़ रही हे। इस क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। यहां पर कई तरह के निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। वहीं आसपास काफी बड़ी मात्रा में कृषि कार्य किया जाता है। पूर्व में जेवर कस्बे में कई भयानक अग्निकांड हो चुके हैं। वहीं हार साल गेंहू की कटाई के समय भी किसानों की फसल में भयानक आग लगती है। ऐसे में आग पर काबू पाना जनमानस के काबू की बात नहीं है। आग लगने की घटनाओं से जहां बड़ी मात्रा में धन की हानि होती है, वहीं जनहानि की भी संभावनाएं बनी रहती हैं। प्रिंस भारद्वाज ने कहा कि जिला स्तर पर फायर स्टेशन स्थित होने के कारण अप्रिय घटना होने पर दमकल की गाडियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगता है। जब तक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंचती है, तब तक कफी नुकसान हो चुका होता है। वहीं, जेवर के आसपास के अन्य शहरों एवं कस्बों में भी फायर स्टेशन दूर स्थित हैं। ऐसे में आग लगने की स्थिति में वहां से भी मदद नहीं पहुंंच पाती है। ऐसे में जेवर में एक फायर स्टेशन होना चाहिए।