सेक्टर डेल्टा-दो में लोगों ने उठाया निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ
People took advantage of free medical camp in Sector Delta-II
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर डेल्टा-दो के पार्क में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन यर्थाथ अस्पताल की ओर से आयोजित किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि व्यक्ति की तेजी से बदलती जीवनशैली और लापरवाही के कारण बीमारियां तेजी से चपेट में लेती हैं। ऐसे में समय पर शरीर का ध्यान रखना आवश्यक होता है। सौ से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया और ब्लड प्रेशर, शुगर सहित कई तरह की जांच कराई। इनमें सेक्टर के लोगों की संख्या अच्छी खासी थी।
इस मौके पर महासचिव आलोक नागर, उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, सतपाल नागर, डीजीसी चरणजीत नागर, देवेंद्र सिंह बैंसला, भीम सिंह सिसोदिया, गजराज भाटी,अशोक तिवारी, वीरेंद्र शर्मा, एडवोकेट भोपाल भाटी, बिन्नू ठेकेदार, महेंद्र उपाध्याय, चंद्र प्रकाश यादव ,ऋषि यादव , कर्नल अनुज श्रीवास्तव, पप्पू अवाना जगमाल सिंह सिसोदिया, बीपी नागर, वीके शर्मा, अशोक मिश्रा काफी संख्या में सेक्टर वासी मौजूद रहे।