अन्य राज्य

राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ मामला : राहुल गांधी के पीए सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ही मचाया था उत्‍पात, चार गिरफ्तार

Demolition case in Rahul Gandhi's office: Congress workers had created ruckus, four arrested

केरल में वायनाड़ स्थित स्‍थानीय सांसद राहुल गांधी के कार्यलय में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस जांच में चौकाने वाली बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी के कार्यालयम में तोड़फोड़, उत्‍पात और हंगामा करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता ही थे। इनमें एक आरोपी राहुल गांधी का पीए भी है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिफ्तार किया है। इनमें गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी राहुल गांधी के स्‍टॉफ के ही सदस्‍य हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक फैसला सुनाया था। इसमें कहा गया था कि संरक्षित वनों, वन्‍य जीवन अभ्‍यारणयों के आसपास एक किमी का क्षेत्र पर्याववरण संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजे) होगा। इसको लेकर लोगों विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यदि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सख्‍ती से लागू किया जाएगा तो वहां रहने वाले लोगों का क्‍या होगा ? इसी को लेकर सीपीएम की स्‍टूड़ेंट विंग ने राहुल गांधी के कार्यालय का घेराव भी किया था।

इसी कड़ी में बीते 24 जून को वायनाड के सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में  कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पूरे मामले में करेल सरकार पर कई सवाल उठे थे। कांग्रेसी पार्टी ने पूरे मामले में एसएफआई कार्यकर्ताओं पर इस घटना को अंजाम देने की बात कही थी। शुक्रवार को पुलिस जांच के बाद केरल पुलिस ने कहा कि राहुल गांधी के कार्यलय में तोड़फोड़ करने वाले एसएफआई के कार्यकर्ता नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के ही लोग थे।

Related Articles

Back to top button