उत्तर प्रदेश

कार पर पलटा राख से भरा डंपर, दर्दनाक हादसे में पांच की मौत

Ashes-filled dumper overturned on the car, five killed in a painful accident

Panchayat24 : बीते मंगलवार देर रात राख से लदा एक डंपर एक कार पर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवार लोगों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां दो बच्‍चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दो बच्‍चों सहित तीन लोगों का उपचार चल रहा है। इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहींं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्‍जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिले का है।

क्‍या है पूा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार को रायबरेली जिले के शहर कोतवाली के एनसीसी कंपाउड के करीब रहने वाले रचित अग्रवाल के घर पर उनके रिश्‍तेदार आए हुए थे। वह अपनी पत्‍नी रूचिता, बेटा रेयांश और बेटी रायशा तथा रिश्‍तेदार राकेश, उनकी पत्‍नी सोनम, बेटा आदित्‍य और बेटी तानिषि के साथ भदोखरा क्षेत्र के मुंशीगंज में स्थित बाबा ढाबा पर खाना खाने के लिए 8 लोग कार में सवार होकर गए थे। सभी लोग देर रात लगभग 10 बजे खाना खाकर लौट रहे थे। रास्‍ते में रायबरेली-लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 पर उनकी कार के पीछे तेज गति में एक राख से लदा हुआ डंपर आ रहा था। कृपालू इंस्‍टीटयूट के करीब पहुंचते ही उनकी कार पर राख से लदा यह डंपर पलट गया। दर्दनाक हादसे में राकेश अग्रवाल (45), सोनम अग्रवाल (35), रेयांश (6 साल), रायशा (9) और रुचिका अग्रवाल (35) की मौत हो गई। जबकि रू‍िचित, आदित्‍य और तानिषि का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

मरने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्‍यापार मंडल के संरक्षक का बेटा और पुत्रवधु भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में अखिल भारतीय उद्योग व्‍यापार मंडल के संरक्षक महेन्‍द्र अग्रवाल के बेटे राकेश अग्रवाल और पुत्रवधु सोनम की मौत हो गई। जबकि उनके पोते आदित्‍य और पोती तनिषि बाल बाल बच गई।

 

Related Articles

Back to top button