ग्रेटर नोएडा जोन

फैक्‍ट चेक : जिला भाजपा महासचिव धर्मेन्‍द्र कोरी को पद से हटाया जा रहा है ?

Fact Check: District BJP General Secretary Dharmendra Kori is being removed from the post?

Panchayat 24 : जिला भाजपा से जुड़ी खबरें आजकल खूब चर्चा का विषय बन रही हैं। इन दिनोंं जिला भाजपा के महासचिव धर्मेन्‍द्र कोरी को उनका कार्यकाल पूरा होने से पूर्व पद से हटाए जाने की खबरें चर्चा में बनी हुई है। सूत्रों की माने तो उनके स्‍थान पर एक हिस्‍ट्रीशीटर को महासचिव बनाए जाने की भी चर्चा है। हमने खबर की तह में जाने का प्रयास किया तो चौकाने वाली सच्‍चाई सामने आई।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, साल 2019 में जिला भाजपा अध्‍यक्ष के तौर पर विजय भाटी को दोबारा इस पद पर चुना गया। उन्‍होंने साल के अन्‍त में जिला कार्यकारणी का गठन किया। कार्यकारणी में परम्‍परा के अनुसार दादरी निवासी धर्मेन्‍द्र कोरी को एससी वर्ग के सदस्‍य के रूप में महासचिव नियुक्‍त किया गया। अचानक पिछले कुछ दिनों से धर्मेन्‍द्र कोरी को उनके पद से हटाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई। पार्टी के ही कुछ लोग इसे महज चर्चा बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग एक गैंगस्‍टर को उनके स्‍थान पर पार्टी महासचिव बनाए जाने की खबर को सही बता रहे हैं। आश्‍चर्य की बात यह है कि जिस व्‍यक्ति को धर्मेन्‍द्र कोरी के स्‍थान पर जिला पार्टी महासचिव बनाए जाने की चर्चा चल रही है, वह सामान्‍य कोटे से आता है।

धर्मेन्‍द्र कोरी को पद से हटाए जाने की चर्चा क्‍यों हो रही है ?

हमने जब लोगों से यह जानने का प्रयास किया कि आखिर धर्मेन्‍द्र कोरी को महासचिव पद से हटाए जाने की चर्चा क्‍यों चल रही है ? पता चला कि पिछले कुछ समय से धर्मेन्‍द्र कोरी का स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा है। वह संगठन के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में संगठन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं उनके पद से हटाए जाने की खबरों के चलते भाजपा जिला संगठन में भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने क्‍या कहा ?

भाजपा जिला महासचिव धर्मेन्‍द्र कोरी को पद से हटाए जाने की चर्चा की सच्‍चाई जानने का सबसे प्रमाणिक स्रोत्र पार्टी जिलाध्‍यक्ष विजय भाटी ही थे। अत: हमने विजय भाटी से फोन पर बात कर इस चर्चा के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने का प्रयास किया। विजय भाटी ने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि धर्मेन्‍द्र कोरी को किसी भी कीमत पर पद से नहीं हटाया जा रहा है। वह नहीं जानते कि उन्‍हें पद से हटाए जाने की चर्चा क्‍यों और कहां से चली है। उन्‍होंने इस चर्चा को केवल एक अफवाह बताया है। विजय भाटी ने कहा कि धर्मेन्‍द्र कोरी के स्‍थान पर जिस व्‍यक्ति को पार्टी महासचिव बनाए जाने की चर्चा हो रही है, ऐसा व्‍यवहारिक भी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी अफवाह फैलाकर अपने पक्ष में माहौल बनाना चाहते हैं। हां यह बात सही है कि धर्मेन्‍द्र कोरी का पिछले कुछ दिनों से स्‍वास्‍थ खराब है, लेकिन वह पार्टी कार्यक्रमाें में शामिल हो रहे हें। लोगों से मिल भी रहे हैं। मैंने भी उनसे मुलाकात हुई है।

पार्टी गुटबाजी का असर जिला संगठन पर भी दिख रहा है

जानकारों की माने तो जिले में भाजपा के दो गुट बन चुके हैं। दोनों गुटों के बीच कोल्‍डवार चल रहा है। इसका असर भाजपा जिला इकाई पर भी दिखाई दे रहा है। जिला ईकाई भी धीरे धीरे प्रत्‍यक्ष अथवा अप्रत्‍यक्ष तौर पर इन गुटों के प्रभाव में दिखाई दे रही हैं। ऐसे में एक गुट के समर्थक जिला भाजपा इकाई में दूसरे पक्ष के समर्थकों को लेकर अविश्‍वास की स्थिति में हैं। ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया सकता है कि धर्मेन्‍द्र कोरी को महासचिव पद से हटाए जाने की चर्चा को भी इस गुटबाजी ने ही जन्‍म दिया हो।

 

Related Articles

Back to top button