एनएच-34 पर लालकुआं से दादरी के बीच जल जमाव से मिलेगी मुक्ति, नितिन गड़करी से एमएलसी श्रीचंद शर्मा की मुलाकात लाई रंग
There will be relief from waterlogging between Lalkuan and Dadri on NH-34, MLC Shrichand Sharma's meeting with Nitin Gadkari proved fruitful

Panchayat 24 : नेशनल हाईवे-34 ( पुराना नेशनल हाईवे-91) अर्थात जीटी रोड़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों एवं आसपास के स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हाईवे पर जल जमाव के कारण से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। नेशनल हाईवे से संबंधित समस्याओं को लेकर एलसी श्रीचंद शर्मा की केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से की गई मुलाकात रंग ला रही है। जल जमााव से छुटकारा दिलाने के लिए एनएचएआई नेशनल हाईवे के दोनों ओर बड़े नालों का निर्माण किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद जल्द ही नालों के निर्माण की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नेशनल हाईवे-34 ( पुनाना नेशनल हाईवे-91) अर्थात जीटी रोड़ के चौड़ीकरण के बाद लालकुआं से लेकर धूममानिकपुर स्थित दादरी बाइपास के बीच कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए श्रीचंद शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की थी। नेशनल हाईवे-34 पर होने वाला जल जमाव एक प्रमुख समस्या थी।
लालकुआं से धूममानिकपुर तक लगभग दस किमी लंबा नाला बनाया जाएगा
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री से नेशनल हाईवे के दोनों और नालों के निर्माण की मांग करते बताया था कि नेशनल हाईवे के दोनों ओर जल निकासी के लिए नालों के निर्माण की योजना बनाई गई थी। नाले लालकुआं से धूम मानिकपुर स्थित बड़े नाले तक लगभग दस किमी तक बनने थे। उन्होंने बताया कि एनएचएआई द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ की धनराशि जारी की जा चुकी है : श्रीचंद शर्मा
एमएलसी ने बताया कि नेशनल हाईवे के एक ओर के नाले निर्माण के लिए आने वाले खर्च को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को वहन करना था। प्राधिकरण द्वारा अपने हिस्से का 50 करोड़ का बजट एनएचएआई को जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। मामला संज्ञान में आने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने तुरन्त एनएचएआई के संबंधित अधिकारियों को नालों के निर्माण के लिए आदेश दिया।
नालों के निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू
एमएलसी श्रीचंद शर्मा के अनुसार एनएचएआई ने नाले निर्माण के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस क्रम में 40.30 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 14 जनवरी को टेंडर खुलेगा। इसके बाद नालों के निर्माण की प्रथम चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नालों का निर्माण होने के बाद शाहपुर, छपरौला, गिरधरपुर, बिसनूली, हाथीपुर खेड़ा, खेड़ा धर्मपुरा, अच्छेजा, सादोपुर, बादलपुर, कूडीखेड़ा मोड़ से जुड़ने वाले गांव कूडीखेड़ा, बम्बावड़, महावड़ कल्दा और धूममानिकपुर गांवों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। इसके अतिरिक्त आपपास की सैकड़ों कालोनियों के लाखों लोगों भी लाभान्वित होंगे।