नोएडा जोन

लोग सुधरने को तैयार नहीं, पुलिस ने 215 के खिलाफ की कार्रवाई

People are not ready to improve, police took action against 215

Panchayat24.com : समाज वैसे बनेगा जैसा हम बनाना चाहेंगे। दूसरे की गलती को देखकर हम सभी उसे समाज विरोधी और असामाजिक कहते हैं, लेकिन खुद सुधरने को तैयार नहीं हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ गौतम बुद्ध कमिश्‍नरेट पुलिस सख्‍त दिखाई है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर 215 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सभी जोन के डीएसपी, एडीसीपी और एसीपी सहित थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

कहां-कहांं चलाया अभियान

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने पैदल मार्च कर सड़क मॉल, सर्राफ की दुकानें मैट्रों स्‍टेशन और सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। पिकेट डयूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्‍यपालन के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए गए। महिलाओं एवं नागरकिों सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए उनसे संवाद किया गया। पुलिस हेल्‍प लाइन नम्‍बर के बारे में बताया गया। इस संबंध में सुझाव भी मांगे गए।

रोड़ सुरक्षा पर दिया गया जोर

अभियान के दौरान पुलिस का जोर सड़क सुरक्षा पर रहा। लोगों से सड़क के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 2365 वाहनों की जांच की गई। कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन कर मास्‍क धारण करने के लिए भी कहा गया। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 215 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की गई।

 

Related Articles

Back to top button