नोएडा जोन

चोरी की बाइकों पर सवार होकर लूट लिए 3 लाख के मोबाइल, 15 मोबाइल सहित गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार

3 lakh mobiles looted riding on stolen bikes, 5 gang accused including 15 mobiles arrested

Panchayat24 : नोएडा पुलिस ने शहर में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी की बाइकों पर सवार होकर 3 लाख कीमत के तीन लाख के मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने इनके कब्‍जे से 3 लाख के 5 मोबाइल, चोरी की 2 बाइक, 2 तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों का एक साथी फरार है। इन पर दिल्‍ली एनसीआर के विभिन्‍न थानों में लगभग 20 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामला सेक्‍टर-63 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार बीती 11 जून देर शाम पुलिस सेक्‍टर-63 सब्‍जी मण्‍डी चौकी क्षेत्र में वाहन जांच एवं तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को दो बाइकों पर पांच युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जांच के लिए रूकने का इशारा किया। बाइकों के दस्‍तावेज इनके पास नहीं थे। शक होने पर पुलिस ने सख्‍ती से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बाइक चोरी की है। जांच में उनकी बात सही पाई गई। आरोपियों की पहचान आकाश निवासी विवेक विहार दिल्‍ली, रवि सिसौदिया निवासी सिकन्‍दरपुर गाजियाबाद और दिलशाद, सूरज और सुशील मिश्रा निवासी छिजारसी नोएडा के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि वह लोग नोएडा, दिल्ली, गाजियावाद व आस-पास के इलाकों में मोबाइल फोन छीनने व चुराने का काम करते है। इन मोबाइल फोनों को वह अपने एक साथी शकील उर्फ अकील की मदद से राह चलते गरीब व मजदूर किस्म के लोगों को सस्ते दामो में बेच देते है। वह भी लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस अकील की तलाश कर रही है।

बरामद दोनों बाइक दिल्‍ली और गायिजाबाद से चोरी की गई

पुलिस के अनुसार आरोपियों से बरामद दोनों बाइक दिल्‍ली और गाजियाबाद से चोरी की गई है। पैशन प्रो बाइक को आकाश ने अपने साथी रवि सिसौदिया की मदद से दिल्‍ली के ज्‍वालानगर से चोरी किया था। जबकि दूसरी स्‍पलैंडर बाइक को दिलशाद और उसके साथी सूरज ने गाजियाबाद से काफी समय पूर्व चोरी किया था। दोनों बाइकों की चोरी की एफआईआर सम्‍बन्धित थानों में दर्ज हैं। आरोपियों से बरामद मोबाइल अधिकांशत: नोएडा से ही लूटै गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button