ओएलएक्स पर बुक की कार, टेस्ट ड्राइ के बहाने लूटी, दो आरोपी गिरफ्तार
Booked car on OLX, robbed on the pretext of test dry, two accused arrested
Panchayat24 : ओएलएक्स पर कार बुक कराकर टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लूटने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई वेन्यू कार बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार नोएडा सेक्टर 18 स्थित ओएलएक्स कम्पनी में दो युवक गाड़ी खरीदने के लिए पहुंचे। उन्होंने गाड़ी पसंद की और टेस्ट ड्राइव की बात कहने लगे। कम्पनी मैनेजर ने कम्पनी के ही कर्मचारी संदीप नेगी को दोनों लोगों के साथ टेस्ट ड्राइव पर भेज दिया। कार को लेकर दोनों युवक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर चल दिए। रास्ते में मिलक लच्छी गांव के पास उन्होंने गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर गाड़ी के बारे में बातचीत करने लगे। इस बीच मौका पाकर दोनों युवक बाड़ी में बैठ गए और गाड़ी लेकर फरार हो गए। कम्पनी कर्मचारी ने तुरन्त पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तुरन्त सक्रिय हो गई। पुलिस ने छपरौला पैट्राल पम्प की ओर जाने वाली रोड़ पर दबोच लिया। दोनों आरोपियों की पहचान प्रशान्त उर्फ गोल्डी और रिंकू नागर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के जलालपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने पीडित कम्पनी कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।