धू-धूकर जल उठी रोड़वेज बस, बाल बाल बची 60 जिंदगी
Roadways bus burnt down, 60 lives left narrowly
Panchayat24 : एक बस चालक की सूझबूझ से उस समय बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक रोड़वेज की बस धू-धूकर जल उठी। बस चालक को बस में हल्का धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने तुरन्त बस को सड़क किनारे लगाकर सवारियों को बस से नीचे उतार दिया। जब तक पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन की एक अनुबंधित बस शुक्रवार दोपहर दिल्ली से बुलन्दशहर की ओर जा रही थी। बस में लगभग 60 सवारियां सवार थी। जैसे ही बस नईबस्ती गांव के गेट के करीब पहुंची, तभी चालक को बस के इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। बस चालक जल्द ही धुआं उठने के कारण को समझ गया। उसने बस को आनन फानन में सड़क किनारे खड़ा कर सभी यात्रियों को तुरन्त बस खाल करने को कहा। समय रहते सभी सवारियां बस से नीचे उतर गई। इतनी देर में बस में भीषण आग लग गई। बस को ऊंची ऊंची लपटों ने घेर लिया। दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बस सीएनजी संचालित थी। हालांकि अभी तक बस में आग लगने के कारणों का सही सही पता नहीं लग सकहा है। प्रतीत होता है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।