ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी प्रकरण : श्रीकांत त्यागी के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग से रिपोर्ट की तलब
Chief Minister Yogi Adityanath called for a report from the Home Department in the Shrikant Tyagi case
Panchayat 24 : नोएडा स्थित सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाऊसिंग सोसायटी में कथित नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा की गई अभद्रता तथा दुर्व्यवहार के मामले में मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने मामले की विस्तृत जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि बीते रविवर देर शाम सोसायटी में बाहरी लोगों के जबरन तथा गलत एड्रेस बताकर प्रवेश किए जाने पर जमकर हंगामा हुआ था। आरोप है कि इन लोगों ने सोसायटी में प्रवेश किए जाने का विरोध करने पर जमकर उत्पात मचाया था। मारपीट की थी। सूचना पर स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर ही नोएडा प्रमुख सचिव से फोन कर नोएडा पुलिस की जमकर शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस कमिश्नर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस तथा प्रशासन में हड़कम्प मच गया था।
मामले में एक चौकी प्रभारी तथा चार कांस्टेबल भी हुए निलंबित
इस प्रकरण के लखनऊ के गलियारों में उछलने के बाद सरकार सीधे नजर बनाए हुए हैं। वहीं मामले को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार को घेर रहा है। ऐसे पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह पहले ही फेस-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर देर रात ही निलंबित कर चुके है। वहीं सोमवार को इस प्रकरण में लापरवाही बरते जाने पर चौकी प्रभारी अजीत मलिक तथा चार कांस्टेबलों को भी निलंबित कर दिया गया है।